12 C
Lucknow
Saturday, December 13, 2025

ये है देश की सबसे बड़ी फ्लाइट ऑपरेटर एयरलाइंस; रोज उड़ती हैं 21,00 फ्लाइट

नई दिल्ली। देश के आसमान में रोज हजारों उड़ानें भरने वाली सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (airline) अचानक ऐसे संकट में घिर गई है, जिसकी भनक तक यात्री नहीं लगा पाए। लोगों ने टिकटें लीं और एयरपोर्ट पहुंचकर देखा कि यह कंपनी किसी अदृश्य झटके से हिल गई है। चलिए जानते हैं आखिर देश की सबसे बड़ी फ्लाइट ऑपरेटर एयरलाइंस कौन सी है?

यह भी पढ़ें-इंडिगो का बुकिंग सिस्टम फेल, देश भर में उड़ानें प्रभावित; एयरपोर्ट पर लगी लंबी लाइनें

देश के आसमान में हर मिनट गूंजती जेट इंजनों की आवाज आपको एक ही नाम की ओर ले जाती है इंडिगो। यह वह एयरलाइन है जो भारत के घरेलू हवाई सफर का आधे से ज्यादा हिस्सा अपने कंधों पर उठाती है और रोजाना दो हजार नहीं बल्कि पूरे 2,100 से भी ज्यादा उड़ानें भरकर देश का हवाई नक्शा जिंदा रखती है।

इंडिगो को ऑपरेट करने वाली InterGlobe Aviation भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एविएशन कंपनी है। यह वही कंपनी है जिसने घरेलू उड्डयन बाजार में 62 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी हासिल कर रखी है। 39 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के बल पर हर दिन 2100 से अधिक उड़ानें भरने वाली यह एयरलाइन न सिर्फ यात्री संख्या में बल्कि नेटवर्क के लिहाज से भी भारत की धुरी बन चुकी है।

पिछले दो दिनों में ही इंडिगो ने 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं। फिलहाल कंपनी एक ऐसे ऑपरेशनल संकट में है, जिसके पीछे कई परतें हैं। पहली परत तकनीकी खामियां। सामान्य तौर पर एयरलाइंस रोज ऐसी तकनीकी परेशानियों का सामना करती हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इसके मामले बढ़ गए हैं, जिससे शेड्यूल गड़बड़ा गया। बीते दिनों में जिस तरह अचानक बड़ी संख्या में फ्लाइटें रद्द हुईं, उसने उस मशीनरी के भीतर झांकने की उत्सुकता बढ़ा दी, जो इतने बड़े एविएशन इंजन को रोज चलाती है।

Tag: #nextindiatimes #IndiGo #airline

RELATED ARTICLE

close button