नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) का इतिहास जितना रोचक है, उतना ही मजेदार भी है। घूमने-फिरने की इच्छा रखने वाले लोग अधिकतर ट्रेन (train) से ही सफर करना पसंद करते हैं। उन्हें सफर के दौरान चीजों को एक्सप्लोर करने में मजा आता है। यह उन्हें एक नया अनुभव प्रदान करता है। इन दिनों गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। स्कूलों की छुट्टियां (School holidays) भी हो चुकी है। ऐसे में लोग अपनी फैमिली, पार्टनर और दोस्तों के साथ टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें-फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा रहेगा मटके का पानी, बस ट्राई करें ‘चूना’ की ये ट्रिक
यदि आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और भारत (India) का कोना-कोना घूमना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन (train) के बारे में बताएंगे, जो आपको पूरा भारत घूमा सकती है। इस ट्रेन का नाम है जागृति यात्रा। यह ट्रेन (train) साल 2008 से चल रही है लेकिन इसके बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। इस ट्रेन का विजन “उद्यम के माध्यम से भारत का निर्माण” है।

अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन हैं, तो आपको बताते हैं कैसे कर सकते हैं इस ट्रेन में सफर, कैसे होगी बुकिंग और क्या है किराया। यह ट्रेन (train) साल में एक बार ही चलती है। इस ट्रेन में एक बार में 500 लोगों को ही यात्रा कराई जाती है। इसमें आंत्रप्रेन्योर से जुड़ी बारीकियों से युवाओं को अवगत कराया जाता है। इस यात्रा के दौरान यात्री को 15 दिन ट्रेन में ही बिताने पड़ते हैं। 15 दिनों में यह ट्रेन 800 किमी की यात्रा तय करती है।

इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होती है और इसका पहला स्टॉपेज अहमदाबाद होता है। इसके बाद यह मुंबई और बेंगलुरु होते हुए मदुरई पहुंचती हैं। इसके बाद ओडिशा से मध्य भारत में प्रवेश करते हुए वापस दिल्ली पहुंचती है। इस यात्रा के दौरान लोगों को कई तीर्थ और पर्यटन स्थलों की यात्रा कराई जाती है। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए। साल 2025 में इस यात्रा की शुरुआत 7 नवंबर से होने जा रही है, जो 22 नवंबर को खत्म होगी। अगर आप इस यात्रा के नियमों के अंतर्गत आते हैं, तो आपको इसके लिए सिर्फ 25 रु का भुगतान करना होगा।
Tag: #nextindiatimes #train #IndianRailways