29.7 C
Lucknow
Friday, October 3, 2025

ये है लखनऊ की सबसे सुरक्षित कॉलोनी, IAS से लेकर मंत्रियों की है पहली पसंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता के संगम के लिए जाना जाता है, में कई आवासीय क्षेत्र हैं जो सुरक्षा और सुविधाओं के मामले में उत्कृष्ट हैं। इनमें से गोमती नगर को शहर की सबसे सुरक्षित और पसंदीदा कॉलोनी माना जाता है, जहां लोग बेफिक्र होकर रहते हैं। अपनी बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिक सुविधाओं और शांत वातावरण के कारण यह क्षेत्र निवासियों के लिए पहली पसंद बना हुआ है।

यह भी पढ़ें-यूपी के इस जिले में पाया जाता है हीरा, कहलाता है ‘हीरे का शहर’

गोमती नगर, लखनऊ का एक प्रमुख आवासीय और व्यवसायिक केंद्र, अपनी गेटेड सोसाइटीज और मजबूत सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए जाना जाता है। इसके अलावा हाई कोर्ट, इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मेदांता हॉस्पिटल, लूलू मॉल के अलावा कई सरकारी दफ्तर भी मौजूद हैं। यहां की सोसाइटीज में 24×7 सीसीटीवी निगरानी, प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड, बायोमेट्रिक एंट्री सिस्टम और नियमित गश्त जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो निवासियों को पूर्ण सुरक्षा का आभास कराती हैं।

गोमतीनगर लखनऊ का एक बड़ा क्षेत्र है जिसके 21 खंड हैं, जिनके नाम ‘व’ अक्षर से शुरू होते हैं, जैसे विजय खंड, विभूति खंड, विश्वास खंड और विराम खंड। अन्य प्रसिद्ध कॉलोनियों में विजयंत खंड, विवेक खंड, विराट खंड, विभव खंड, और विकास खंड शामिल हैं। गोमती नगर अपनी व्यापक सुरक्षा सुविधाओं और आधुनिक जीवनशैली के कारण सबसे आगे है।

लखनऊ का गोमतीनगर इलाका आईएएस, आईपीएस से लेकर मंत्रियों और नेताओं का भी पसंदीदा है। इस इलाके में तमाम आईएएस, आईपीएस, बिजनेसमैन और नेताओं का भी आवास है। इसके अलावा गोमतीनगर में नामी शैक्षणिक प्रतिष्ठान भी मौजूद हैं, जिससे यहां के निवासियों को बच्चों की पढ़ाई की चिंता भी नहीं करनी पड़ती। गोमती नगर को सबसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इंदिरा नगर और आशियाना कॉलोनी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए प्रसिद्ध हैं।

Tag: #nextindiatimes #Lucknow #uttarpradesh

RELATED ARTICLE

close button