37.9 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

रामनवमी पर रामलला का ऐसे होगा सूर्यतिलक, सफल रहा परीक्षण

अयोध्या। रामनवमी (Ram Navami) के दिन वैज्ञानिक (scientists) दर्पण के जरिए सूर्य की किरण को भगवान रामलला (Ramlala) के मस्तक पर पहुंचाएंगे। इस दौरान सूर्य की किरणें लगभग 4 मिनट तक रामलला (Ramlala) के ललाट की शोभा बढ़ाएंगी। जिसका शुक्रवार को पूर्वाभ्यास हुआ और प्रयोग पूर्ण रूप से सफल रहा।

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में पहली बार ‘रामनवमी’ पर सार्वजनिक अवकाश, BJP ने कसा तंज

वैज्ञानिकों (scientists) ने सफल परीक्षण के बाद यह स्पष्ट कर दिया कि भगवान रामलला (Ramlala) का तिलक सूर्यदेव इस बार ही रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर करेंगे। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मंदिर पूर्ण होने के बाद ही यह प्रयोग सफल हो सकेगा लेकिन वैज्ञानिकों (scientists) ने सूर्य की किरण को शुक्रवार को भगवान रामलला (Ramlala) के मस्तक तक सफलतापूर्वक पहुंचाया।

श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने जानकारी दी कि सूर्य के तिलक का सफल परीक्षण पूरा कर लिया गया है। वैज्ञानिकों (scientists) ने जिस तरह से प्रयास किया है, वह बहुत सराहनीय और वह बहुत अद्भुत है क्योंकि सूर्य की किरणें भगवान रामलला (Ramlala) के ठीक ललाट पर पड़ी है। जैसे ही सूर्य की किरणें प्रभु राम के माथे पर पड़ी, वैसे ही पता चल रहा है कि भगवान सूर्य उदय कर रहे हैं।

इस अद्भुत क्षण के लिए पहले पद्धति विकसित की गयी और उपकरण तैयार किए गए। इसमें मिरर, लेंस व पीतल का प्रयोग हुआ है। इसके संचालन के लिए बिजली व बैट्री की भी जरूरत नहीं है। प्रत्येक वर्ष रामनवमी (Ram Navami) पर रामलला (Ramlala) का सूर्य तिलक होगा। इस रामनवमी (Ram Navami) पर 50 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है, जिसके लिए तैयारी हो रही है।

Tag: #nextindiatimes #Ramlala #RamNavami

RELATED ARTICLE

close button