एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में बच्चों के एडमिशन के लिए सेशन 2025-26 का फॉर्म ऑनलाइन आ चुका है और केवीएस एडमिशन फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है। केंद्रीय विद्यालय देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (education) मिलती है। यही कारण है कि हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों (children) का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में हो जाए।
यह भी पढ़ें-12वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए ये है बेहतर करियर विकल्प
हालांकि केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में दाखिला मिलना इतना आसान नहीं है। इसके लिए एक लंबी-चौड़ी प्रक्रिया से गुजरना होता है। ऐसे में आज जानेंगे केवी में कैसे एडमिशन (admission in KV) मिलता है, इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगते हैं और एडमिशन की क्या प्रक्रिया है। केवीएस की ब्रांच भारत ही नहीं विदेशों में भी है। केवीएस में दाखिला पाना इतना आसान नहीं है।
इन स्कूलों में दाखिला पाने के लिए बहुत से दिशा-निर्देश का पालन करना होता है। केवीएस (Kendriya Vidyalaya) में दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देश जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं। यहां आपको एडमिशन, फॉर्म, एडमिशन फीस, टेस्ट पैटर्न जैसी सभी जानकारी मिल जाएगी। KVs में कोई भी दाखिला ले सकता है, बस कुछ लोगों के लिए रिजर्वेशन की छूट है।

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में दाखिले के लिए आप ज्यादा से ज्यादा तीन ब्रांच चुन सकते हैं। अपने पसंद की तीन ब्रांच को फॉर्म भरते वक्त सेलेक्ट कर लें। केवी में दाखिले के लिए डॉक्यूमेंट्स बहुत जरूरी है। अगर आप केवी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स आपके लिए काफी जरूरी हैं-
–आयु/जन्म प्रमाण पत्र
–आरक्षति श्रेणी से आने वाले छात्र के लिए जाति प्रमाण पत्र
–निवास प्रमाण पत्र
–डिफेंस सर्विस से रिटायर्ड के लिए सर्टिफिकेट
–विशेष आवश्यकता वाले छात्र के लिए सिविल सर्जन, पुनर्वास केंद्र या भारत सरकार द्वारा परिभाषित CWSN सर्टिफिकेट
Tag: #nextindiatimes #KendriyaVidyalaya #education