टेक्नोलॉजी डेस्क। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) आ रहा है ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन को कोई स्मार्टफोन गिफ्ट में देने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। दरअसल इस वक्त कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है जिसकी वजह से इस लेटेस्ट iPhone पर सीधे 10 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।
यह भी पढ़ें-गूगल से Vivo तक! इस महीने लांच होंगे ये दमदार 5G स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट तो इस सेल में iPhone 16 पर काफी शानदार डील दे रहा है जहां से आप इस फोन को सिर्फ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में अपनी आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था जहां सबसे बेस मॉडल को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। हालांकि अभी आप इस फोन को बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां से आप ICICI Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1250 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे डिवाइस की कीमत और भी कम हो जाती है। एप्पल के इस शानदार iPhone में आपको सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है जो सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है।
साथ ही फोन में काफी ज्यादा पावरफुल Apple A18 चिपसेट मिल रहा है जो इसे काफी खास बना देता है। डिवाइस के बेस मॉडल में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार है जहां ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मिल जाता है।
Tag: #nextindiatimes #Rakshabandhan #iPhone16