एंटरटेनमेंट डेस्क। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) की सुपरहीरो फिल्म ‘एवेंजर्स’ के फैंस विदेशो में ही नहीं, बल्कि इंडिया में भी हैं। इस फिल्म सीरीज के अब तक चार पार्ट आ चुके हैं। साल 2012 में फिल्म का पहला पार्ट ‘द एवेंजर्स’ (The Avengers) रिलीज हुआ था, जिसने उस साल दुनिया भर में 1.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा बॉक्स ऑफिस (box office) पर कमाई की थी। ये मार्वल प्रोडक्शन (Marvel Production) की पहली फिल्म थी, जिसकी 1 बिलियन से ज्यादा टिकट बिक्री हुई थी।
यह भी पढ़ें-पोस्टपोन हुई Tom Holland की फिल्म, अब इस दिन रिलीज होगी Spider-Man 4
एवेंजर्स (Avengers): डूम्सडे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें सुपरहीरोज के बीच नई लड़ाई ऑडियंस को देखने को मिलेगी। अब इस फिल्म के कुछ Concept Art Images ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक होते ही ये इन पिक्चर्स ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया। ये सभी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मार्वेल ने इस फिल्म Avengers के बारे में लगभग सभी बातों को अब तक छिपाकर रखा है। हालांकि इन इमेजिस को मार्वेल ने बाद में शेयर किया था। इन Concept Art Images को देखकर लगता है कि मार्वेल इस बार कुछ बहुत बड़ा प्लान कर रहा है। मार्वल के आर्टिस्ट मुश्क रिजवी ने आर्टस्टेशन पर एवेंजर्स (Avengers): डूम्सडे से कॉन्सेप्ट आर्टवर्क को शेयर किया।

लीक हुईं चार तस्वीरों में डॉक्टर स्ट्रेंज (Doctor Strange), विजन (Vision), स्टार-लॉर्ड (Star Lord), हल्क (Hulk), शी-हल्क (She-Hulk) और रॉबर्ट के डॉक्टर डूम जैसे केरेक्टर्स नजर आ रहे हैं, जिसनें फैंस को काफी एक्साइट कर दिया है। हालांकि ये इमेजिस अभी Concept Art हैं यानी कि सीन्स के पहले की ड्रॉइंग्स हैं जिनके बेसिस पर सीन्स को डिजाइन और क्राफ्ट किया जाएगा। MCU वैसे कई बार अपनी Concept Arts को बदल भी देता है ऐसे में ये बात तय नहीं है कि ये सीन्स ऐसे ही डिजाइन किए जाएं।
Tag: #nextindiatimes #Avengers #HULK