18 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

350 ऑडिशन देने के बाद इस हॉलीवुड हीरो को मिली थी पहली फिल्म !

एंटरटेनमेंट डेस्क। Hollywood अभिनेता जोश ब्रोलिन अपने दमदार अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं। उन्होंने ‘एवेंजर्स: एंडगेम’, ‘नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन’ और ‘ड्यून: पार्ट टू’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि स्टारडम के शिखर तक पहुंचने का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। ऑस्कर-नॉमिनेटेड एक्टर का कहना है कि डेब्यू फिल्म झोली में आने से पहले उन्होंने 350 ऑडिशन दिए थे।

यह भी पढ़ें-सांप के स्‍पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर

जोश ब्रोलिन ने साल 1985 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘द गूनीज’ से डेब्यू किया था। इससे पहले उन्हें करीब 350 ऑडिशन से गुजरना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि जोश के पिता जेम्स ब्रोलिन इंडस्ट्री के नामी अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। मगर, इसके बाद भी जोश का स्ट्रगल लंबा रहा। हाल ही में ब्रोलिन ने अपने को-स्टार्स ग्लेन पॉवेल और ली पेस के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘द रनिंग मैन’ के प्रमोशन के दौरान अपने शुरुआती स्ट्रगल को याद किया।

जब पॉवेल ने ‘द गूनीज’ का जिक्र किया तो ब्रोलिन ने कहा, ‘पहली फिल्म इत्तेफाक से मिली। मेरा मतलब है, बिल्कुल, 350 ऑडिशन। उनसे आगे पूछा गया कि क्या तुम्हें वो दिन याद हैं, जब तुम दिन में तीन बार ऑडिशन देते थे? इस पर एक्टर ने कहा, ‘हां बिल्कुल’।

जोश ब्रोलिन एक दिन में तीन बार ऑडिशन देने के लिए एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस भागते थे। जोश ब्रोलिन, मशहूर एक्टर जेम्स ब्रोलिन के बेटे हैं। उनकी परवरिश उनकी मां, जेन कैमरन एगी ने सेंट्रल कैलिफोर्निया में की थी, लॉस एंजिल्स की एंटरटेनमेंट की दुनिया से बहुत दूर था। उन्होंने कहा, ‘मैं लॉस एंजिल्स में बड़ा नहीं हुआ। मैं अपने पिता के आस-पास बड़ा नहीं हुआ। मैं उनके एक सेट पर गया था तो मुझे नहीं पता था कि यह सब क्या है’।

Tag: #nextindiatimes #Hollywood #JoshBrolin

RELATED ARTICLE

close button