डेस्क। बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग (firing) की घटना में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Gang) का नाम सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में दिख रहे व्यक्ति का चेहरा विशाल राहुल उर्फ कालू से मिल रहा है, जो इसी गैंग का शूटर है।
यह भी पढ़ें-सलमान खान के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, मची अफरा-तफरी
इस केस में पुलिस को फायरिंग (firing) करने और करवाने वाले को लेकर पुख्ता जानकारी मिल चुकी है। फायरिंग (firing) की जिम्मेदारी लॉरेन्स गैंग (Lawrence Gang) के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) और रोहित गोदारा ने ली है। वहीं सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू है, जो रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है। कालू की बहन ने बताया कि उसका भाई विशाल उर्फ कालू बीते कुछ महीनों से गायब है और उससे कोई संपर्क नहीं है।

उसने पुलिस (police) के अत्याचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वाले बार-बार उसके घर आ रहे हैं और उसके भाई के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। कालू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फायरिंग (firing) और बाइक चोरी जैसे मामले भी शामिल हैं। उसके खिलाफ गुरुग्राम (Gurugram) और दिल्ली में भी केस दर्ज हैं।
हाल ही में उसने लॉरेंश बिश्नोई (Lawrence Gang) के इशारे पर रोहतक में एक बुकी का कत्ल किया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) सामने आया था। विशाल, राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर माना जाता है। सीसीटीवी (CCTV footage) में रिकॉर्ड हुई वारदात में वो गोली चलाता दिखाई दिया था। विशाल, राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर है। जानकारी के मुताबिक विशाल के खिलाफ गुरुग्राम के साथ-साथ दिल्ली में भी केस दर्ज हैं।
Tag: #nextindiatimes #CCTV #firing #SalmanKhan