26.6 C
Lucknow
Monday, August 11, 2025

इस फिल्म पर सिनेमाघर में लगते थे नारे, की थी बजट से 5 गुना अधिक कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ‘सैयारा’ गर्दा उड़ा रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की 45 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज एक ऐसी फिल्म (film) के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसने ‘शोले’ तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें-बेहद फिल्मी है अनिल अंबानी की लव स्टोरी, शादी के लिए नहीं मान रहा था परिवार

यहां जिस film की बात हो रही है, उसे मनोज कुमार ने डायरेक्ट किया था, और साथ में एक्टिंग भी की थी। इसका नाम है ‘क्रांति’, जिसमें दिलीप कुमार, जीनत अमान, हेमा मालिनी, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, निरूपा रॉय, परवीन बाबी और सारिका समेत 26 बड़े कलाकार थे। यह फिल्म इतनी सुपरहिट रही थी कि भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में शुमार की जाती है।

‘क्रांति’ ब्रिटिश राज के खिलाफ एक क्रांतिकारी किसान की शपथ की कहानी थी। इस कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। film का म्यूजिक भी सुपरहिट रहा था और इसके गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। 44 साल पहले आई ‘क्रांति’ का बजट 3 करोड़ रुपये था और यह उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म थी। तब इसने 16-20 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी। इस फिल्म ने 26 जगहों पर सिल्वर जुबली मनाई थी।

‘क्रांति’ थिएटर्स में 67 हफ्तों यानी 469 दिनों तक चली थी। एक थिएटर में तो यह 3 महीनों से भी ज्यादा वक्त तक हाउसफुल रही। ‘क्रांति’ को देख लोग इस कदर दीवाने हो गए थे कि दिल्ली से लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में क्रांति टी-शर्ट, जैकेट, बनियान और यहां तक कि अंडरवियर बेचने वाली दुकानें खुल गई थीं।

Tag: #nextindiatimes #film #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button