34 C
Lucknow
Sunday, May 25, 2025

भारत की इस मशहूर सिंगर का नंबर 1 फैन था ओसामा बिन लादेन

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे मशहूर गायिका अलका याग्निक (Alka Yagnik) 1980-90 दशक की स्टार हैं। जिनकी आवाज आज भी कानों में गूंजती है। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपना सिंगिंग करियर शुरू कर दिया था और सफलता माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर स्टरर फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ से मिली थी। इनके उस समय भी और आज भी लाखों-करोड़ों फैन हैं। इसमें एक नाम आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) का भी है।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

रिपोर्ट्स के अनुसार ओसामा बिन लादेन सिंगर अलका याग्निक का नंबर 1 फैन था। जब 2011 में CIA ने एबटाबाद में ओसामा (Osama bin Laden) के ठिकाने पर छापा मारा था तो उन्हें उसके कंप्यूटर पर बॉलीवुड के कई हिट गाने मिले थे। इसमें उदित नारायण, कुमार सानू और अलका याग्निक (Alka Yagnik) के गाने शामिल थे। ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के कलेक्शन में अलका के कई हिट गाने थे। उसके पास ‘अजनबी मुझको इतना बता’, ‘दिल तेरा आशिक’ और उदित नारायण का ‘तू चांद है पूनम का’ जैसे कई हिट गानों का कलेक्शन था।

इसके बाद जब अलका (Alka Yagnik) को बताया गया कि ओसामा बिन लादेन उनका फैन था, तो सिंगर ने इस पर रिएक्ट करते हुए शानदार जबाव दिया था। पहले अलका काफी हैरान हुईं। अनु रंजन ने उन्हें बताया कि ओसामा (Osama bin Laden) आपका फैन है। उसके पास आपके गानों का कलेक्शन मिला था। इस पर सिंगर ने कहा, “तो क्या हुआ, इसमें मेरी क्या गलती है? ओसमा बिन लादेन जो भी हो , जैसा भी हो। उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार तो होगा ना भई कहीं ना कहीं। पसंद है, तो अच्छा है ना।”

सिंगर ने बताया था कि लोगों की गंदी राजनीति के कारण उनके हाथों से कई गाने चले गए। उन्होंने खुलासा किया कि कई सिंगर्स ने उनके साथ ऐसी गंदी राजनीति की है। हालांकि, उन्होंने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया। जब तक वह किसी गाने की रिहर्सल कर रही होती थीं, तब तक उन्हें खबर मिलती थी कि किसी और दिग्गज सिंगर ने वह गाना गा दिया।

Tag: #nextindiatimes #AlkaYagnik #OsamabinLaden

RELATED ARTICLE

close button