30 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

पिता डायरेक्टर फिर भी टिकट बेचता था ये एक्टर, आज हैं करोड़ों के मालिक

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में एक से बढ़कर एक एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर करियर बनाया है। आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर (actor) से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो कभी टिकट काउंटर पर काम किया करता था। इंडस्ट्री (industry) में लगातार रिजेक्शन पाने के बावजूद उसने हार नहीं मानी। वर्तमान में वह लगभग 40 करोड रुपए का मालिक है।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी अभिनेता ने अपना परचम लहराया है। यह अभिनेता (actor) कोई और नहीं बल्कि तेलुगु सिनेमा का दिग्गज नाम विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) हैं। वह एक टीवी डायरेक्टर गोवर्धन राव के बेटे हैं। पिता डायरेक्टर थे, लेकिन उन्होंने कभी विजय को लॉन्च नहीं किया। अभिनय के शौकीन विजय ने खुद ही फिल्मी दुनिया में पहचान हासिल करने के लिए हाथ-पांव मारे हैं।

विजय देवरकोंडा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में आने के लिए उन्होंने कई तरह के काम किए। उन्होंने टिकट काउंटर पर भी काम किया। अभिनेता (actor) ने कहा था, “आपको टिकट बेचने से लेकर कॉस्ट्यूम मैनेज करने और बैकस्टेज को संभालने तक सब कुछ करना पड़ता है, तभी आपको अभिनय का मौका मिलता है।” मालूम हो कि 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक विजय (Vijay Deverakonda net worth) की नेट वर्थ 39 करोड़ रुपये है।

विजय ने यह भी बताया था कि अगर वह अभिनेता (actor) नहीं बन पाते तो 25 साल की उम्र के बाद वह स्क्रिप्ट लिखते या फिर डायरेक्टर बन जाते। 2011 में फिल्म नुविला (Nuvvila) से डेब्यू करने वाले विजय (Vijay Deverakonda) को फिल्म अर्जुन रेड्डी (2017) से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह है जो बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर है। जल्द ही अभिनेता किंगडम (Kingdom) में नजर आएंगे जो 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tag: #nextindiatimes #VijayDeverakonda #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button