16 C
Lucknow
Monday, December 8, 2025

Bigg Boss की हसीनाओं के लिए ये ड्रेस है श्राप! फरहाना भट्ट ने भी कर दी ये गलती

मुंबई। ‘कश्मीर की कली’ फरहाना भट्ट विवादित शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की सबसे मजबूत फाइनलिस्ट में से एक थीं जिन्हें ट्रॉफी का हकदार बताया जा रहा था। हालांकि, टीवी के सुपरस्टार कहे जाने वाले Gaurav Khanna ने जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे

कुछ लोगों का मानना है कि एक श्राप के चक्कर में फरहाना जीत से पीछे रह गईं। फरहाना की हार के बाद से ही उनकी रेड ड्रेस काफी सुर्खियां बटोर रही है और लोग इसी को उनकी हार की वजह मान रहे हैं। ज्यादातर हसीनाओं को लाल रंग पसंद होता है, जिसे फिनाले के दौरान जिस भी कंटेस्टेंट ने पहना उसके हाथ जीत की ट्रॉफी नहीं लगी।

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान बिग बॉस के 11वें सीजन का हिस्सा बनी थी, लेकिन इस शो में वह जीत हासिल नहीं कर पाई। दरअसल उनकी जीत के आड़े उनका लाल शिमरी गाउन आ गया था। प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट थी लेकिन फिनाले की रात उन्होंने शानदार रेड ड्रेस पहनी थी, लेकिन शो के इतिहास के इस अशुभ संयोग ने उन्हें भी नहीं छोड़ा।

‘बिग बॉस’ के सबसे चर्चित सीजन का हिस्सा बने आसिम रियाज के हाथ भी इस लाल रंग की वजह से ही हार लगी। आसिम रियाज बिग बॉस 13 में नजर आए थे। इस लिस्ट में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर अभिषेक कुमार का नाम भी शामिल है। अभिषेक को सीजन 17 का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन फिनाले में उन्होंने भी लाल रंग की ड्रेस पहनी थी और रेड कलर का श्राप उन पर भी लागू हुआ, जिससे वह रनर-अप बनकर रह गए और जीत की ट्रॉफी उनके हाथ से निकल गई।

Tag: #nextindiatimes #BiggBoss19 #FarrhanaBhatt #GauravKhanna

RELATED ARTICLE

close button