नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर है। जहां टी20 श्रृंखला बराबरी पर खत्म होने के बाद अब दोनों टीमें वनडे (ODI) में आमने-सामने होंगी। इसके बाद दोनों टीमें के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस बीच भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। mohammed shami दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। शमी (mohammed shami) को टखने में चोट लगी है और फिलहाल वह इससे उबर रहे हैं। हालांकि उन्हें ये चोट कब लगी ये साफ नहीं है । इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण आगामी वनडे (ODI) सीरीज से हट गए हैं।
बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश में जुटे भारत के लिए शमी (mohammed shami ) की गैर मौजूदगी किसी बड़े झटके से कम नहीं है। भारत पिछले 31 साल से दक्षिण अफ्रीकी धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है।
शमी ने अब तक खेले गए सिर्फ 64 टेस्ट मैचों में 27.71 की बहुत अच्छी औसत से 229 विकेट लिए हैं और 2021-22 में अपने आखिरी दौरे पर टीम के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 21 की औसत से 14 विकेट लिए थे।हालाँकि, BCCI ने शमी (mohammed shami) के प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है क्योंकि टीम में उनकी जगह लेने के लिए जसप्रित बुमरा, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में पांच तेज गेंदबाज हैं।
Tag: #nextindiatimes #mohammedshami #BCCI