31.2 C
Lucknow
Thursday, July 31, 2025

इस देश ने सबसे ज्यादा बार जीता है एशिया कप, जानें पाकिस्तान का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2025 टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच अगले दिन मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलेगी। वहीं, रोमांच से भरपूर भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को होगा और दोनों टीमें यदि सुपर 4 चरण और फाइनल तक पहुंचती हैं तो इन दोनों टीमों का तीन बार आमना-सामना हो सकता है।

यह भी पढ़ें-Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए क्यों तैयार हुआ BCCI, जानें वजह

बता दें कि 1984 में Asia Cup का पहला एडिशन खेला गया था। इसके बाद से यह मेगा इवेंट लगातार चलता आ रहा है। वहीं इस बड़े टूर्नामेंट से पहले जानते हैं कि कौन सी टीम कितनी बार एशिया कप जीती है। भारतीय क्रिकेट टीम अब तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता है। उन्होंने 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप अपने नाम किया था।

भारत ने 7 में से 6 Asia Cup वनडे फॉर्मेट में जीते हैं जबकि एक एशिया कप टी20 फॉर्मेट में जीता है। भारतीय क्रिकेट टीम के बाद श्रीलंका दूसरी ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता है। श्रीलंका ने पांच बार यह चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने 1986, 1997, 2004, 2008,2014 और 2022 में खिताब अपने नाम किया है। 6 में से 5 एशिया कप के टाइटल श्रीलंका ने वनडे फॉर्मेट में जीते हैं।

Asia Cup में सिर्फ दो बार ही पाकिस्तान एशिया कप की चैंपियन बनने में सफल हो पाई है। उन्होंने 2000 और 2012 में एशिया कप का खिताब जीता है। वह लगातार इस टूर्नामेंट में अच्छा करने में असफल रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान पिछले साल फाइनल तक जरूर पहुंचा था लेकिन उन्हें फाइनल में श्रीलंका ने 23 रन से हरा दिया था।

Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #BCCI #IndvsPak

RELATED ARTICLE

close button