29.3 C
Lucknow
Monday, September 1, 2025

बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है Mitsubishi की ये सस्ती 7-सीटर गाड़ी, पढ़ें फीचर्स

ऑटो डेस्क। अगर आप बड़ी फैमिली के लिए अफोर्डेबल 7 सीटर एसयूवी कार लेना चाहते हैं तो हाल ही में Mitsubishi ने इंडोनेशिया में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी डेस्टिनेटर लॉन्च की है। इस गाड़ी की कीमत सिर्फ 20 लाख रुपये रखी गई है, जो आमतौर पर 5-सीटर कॉम्पैक्ट SUVs की होती है। ये SUV पूरी तरह से 7-सीटर है, यानी बड़ी फैमिली भी आराम से लंबी यात्रा कर सकती है।

यह भी पढ़ें-इसी साल लांच होगी Mahindra Thar, थार रॉक्स वाले मिलेंगे फीचर्स

Mitsubishi की इस SUV में इतना स्पेस है कि बड़ी से बड़ी फैमिली भी आसानी से फिट हो सकती है। अगर ये SUV भारत में आती है तो इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV700 और Tata Safari जैसी गाड़ियों से होने वाला है। Mitsubishi Destinator का लुक काफी स्टाइलिश और मस्कुलर है। इसके डायमेंशन भी बड़े हैं।

इसका 2815mm व्हीलबेस अंदर बैठने वालों को ज्यादा स्पेस देता है। इस SUV में 18-इंच अलॉय व्हील्स और 214mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो इसे खराब और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चलने लायक बनाता है। Mitsubishi Destinator में फिलहाल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये दमदार परफॉर्मेंस देगा और शहर और हाइवे दोनों जगह बेहतर ड्राइविंग अनुभव देगा। इसकी सीटिंग और स्पेस इसे फैमिली फ्रेंडली बनाते हैं।

हालांकि, इसमें हाइब्रिड इंजन ऑप्शन नहीं है। मित्सुबिशी पहले भारत में Lancer और Pajero जैसी गाड़ियां बेचती थी लेकिन बिक्री कम होने के कारण कंपनी ने भारत से अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था। Mitsubishi Destinator का इंटीरियर पूरी तरह प्रीमियम फील देता है। इसमें डुअल-जोन एसी दिया गया है, जिससे आगे और पीछे बैठे यात्री अलग-अलग तापमान सेट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है, जो रात की ड्राइविंग को और खूबसूरत बना देती है।

Tag: #nextindiatimes #Mitsubishi #automobile

RELATED ARTICLE

close button