21 C
Lucknow
Thursday, March 20, 2025

मोटरसाइकिल से भी सस्ती है ये कार, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने नई Maruti Dzire car को नवंबर 2024 में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके Dzire Tour S को लॉन्च कर दिया है, इसके कंपनी कमर्शियल फ्लिट ऑपरेटरों को ध्यान में रखकर लेकर आई है। इसे स्टैंडर्ड Dzire के बेस-स्पेक Lxi वेरिएंट पर बेस्ड रखा गया है और इसमें कुछ खास बदलाव भी किए गए हैं। इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है।

यह भी पढ़ें-5 मिनट की चार्जिंग में ही 400 KM. तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत केवल इतनी

नई जनरेशन Maruti Dzire Tour S की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है और इसके CNG वर्जन की कीमत 7.74 लाख रुपये है। यह कीमत नई डिजायर को कमर्शियल कैब ऑपरेटरों के लिए एक अट्रैक्टिव ऑप्शन बनाती है। नई Dzire Tour S को तीन कलर ऑप्शन आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लूइश ब्लैक में पेश किया गया है। इसके आर्कटिक व्हाइट कलर को खासकर कमर्शियल कैब (car) के लिए जाना जाता है।

इस पर ‘Tour S’ की बैजिंग भी दी गई है, जो इसे रेगुलर Dzire मॉडल से अलग बनाती है। यह रेगुलर Lxi वेरिएंट की तरह ही दिखाई देती है। इस car के फ्रंट में ब्लैक ग्रिल, हॉरिजेंटल स्लैट्स और ब्लैक पैनल दिया गया है। इस वेरिएंट में DRLs और फॉग लाइट्स नहीं दी गई है। इस वेरिएंट में 14-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।

नई Maruti Dzire Tour S को पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका CNG किट वाला इंजन 70 PS की पावर और 102 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस car के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल इंजन 26.06 kmpl और CNG किट वाला इंजन 34.30 km/kg तक का माइलेज देता है।

Tag: #nextindiatimes #car #MarutiDzire

RELATED ARTICLE

close button