26 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

70 के दशक में बेहद पॉपुलर थी ये ‘कैबरे क्वीन’, बाथटब सीन ने बदली थी किस्मत

एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी सिनेमा का वो दौर जब हीरोइनों की खूबसूरती और टैलेंट के दम पर उन्हें बड़ी फिल्में मिलती थीं। हालांकि कई बार एक तरह की फिल्में करने के चलते एक्ट्रेसेस को इसका नुकसान भी होता था। एक ऐसी ही हीरोइन रही 70 के दशक में जिनका नाम है फर्याल (Faryal)। हिंदी फिल्मों में फर्याल आईं, तो बहुत वाहवाही भी उन्हें मिली लेकिन उनका करियर बॉलीवुड में ज्यादा ना चल सका।

यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे

एक्ट्रेस फर्याल का बचपन अलग बेहद पढ़े-लिखे माहौल में बीता। उनके पिता भारतीय मूल के थे तो वहीं उनकी मां सीरिया की रहने वाली थीं। फर्याल का जन्म भी सीरिया में ही हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई मुंबई से ही की थी। पढ़ाई करने के बाद वो एयर-होस्टेस बनीं और एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर उन्होंने काम भी किया। हालांकि फर्याल को ज्यादा पढ़ाई का शौक नहीं था, वो शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।

शुरूआती फिल्मों में फर्याल को वो सफलता नहीं मिली जिसकी वो उम्मीद कर रही थीं। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर्स भी कम ही आने लगे। हालांकि उनके करियर में लकी जैकपॉट बनकर आई फिल्म ‘ज्वैल थीफ’। साल 1967 में चेतन आनंद उर्फ गोल्डी ने उन्हें देव आनंद, वैजयंतीमाला और अशोक कुमार स्टारर ज्वैल थीफ में एक डांस नंबर के लिए साइन किया और ये एक कैबरे डांस नंबर था।

साल 1972 में फिरोज खान ने फर्याल को अपनी फिल्म अपराध में काम करने का मौका दिया। फिल्म में फर्याल को बोल्ड और ग्लैमर्स लुक में दिखाया गया। इसी फिल्म में बाथटब का एक सीन था, जो फर्याल को देना था। फिल्म में फर्याल के काम की भी तारीफ हुईं और उनके नेटेगिव रोल की जमकर तारीफ हुई।

Tag: #nextindiatimes #Faryal #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button