27.3 C
Lucknow
Saturday, July 26, 2025

फुल टैंक पर 700 KM चलती है 60 हजार वाली ये बाइक, जानें फीचर्स

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hero HF Deluxe मोस्ट अफॉर्डेबल बाइक्स में से एक मानी जाती है। यह स्प्लेंडर रेंज के बाद कंपनी की मोस्ट सेलिंग बाइक में आती है। हीरो एचएफ डीलक्स 2025 मॉडल एक लोकप्रिय और किफायती कम्यूटर बाइक है।

यह भी पढ़ें-Honda City का जबरदस्त मॉडल लांच, स्पोर्ट लुक के साथ ये हैं कमाल के फीचर्स

Hero HF Deluxe की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 59 हजार 998 रुपये से लेकर 70 हजार 618 रुपये के बीच है। इसकी ऑन-रोड कीमत की बात करें तो यह 70 हजार 508 रुपये के करीब है। खास बात यह है कि कंपनी इसे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट जैसे वेरिएंट्स में बेचती हैं।

इसके डिजाइन की बात की जाए तो यह बेहद आकर्षक और मॉडर्न लुक वाली बाइक है। इसकी स्टाइलिश बॉडी इसे और ज्यादा बेहतर लुक देती है। बाइक की सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है और वजन हल्का होने के चलते इसे आसानी से चलाया जा सकता है। बाइक में आपको डिजिटल मीटर, इग्निशन सिस्टम और बेहतर हैंडलिंग के लिए ट्यूबलेस टायर मिलता है।

Hero HF Deluxe को एक बार फुल कराने पर 700 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके साथ ही हाल ही में कंपनी ने Hero HF Deluxe Pro को कई शानदार और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक में i3S तकनीक दी गई है, जिससे फ्यूल की बचत होती है। Hero HF Deluxe में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, OHC तकनीक वाला इंजन मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #HeroHFDeluxe #automobile

RELATED ARTICLE

close button