ऑटो डेस्क। होंडा टू-व्हीलर्स ने एक साथ दो मोटरसाइकिल को पेश किया है। जिसमें से एक Honda Shine 100 DX है, तो दूसरी Honda CB125 Hornet है। Honda CB125 Hornet को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत लाया गया है। इसके साथ ही बेहद स्टाइलिश, टेक-लोडेड और यूथफुल पैकेज के साथ लेकर आया गया है।
यह भी पढ़ें-TVS की नई Apache RTR 310 में हैं सुपरबाइक वाले फीचर्स, आप भी हो जाएंगे दीवाने
इस बाइक को उन लोगों को लिए लेकर आया गया है, जो कम्यूट बाइक के साथ स्पोर्टी फील की चाहत रखते हैं। इसमें 123.94cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक SI इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 8.2 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह Honda की PGM-FI (फ्यूल इंजेक्शन) टेक्नोलॉजी राइडिंग कंडीशन्स के अनुसार एयर-फ्यूल मिक्स को एडजस्ट करती है, जिससे बाइक स्मूथ चलती है और माइलेज भी बेहतर मिलता है।

बाइक में ACG साइलेंट स्टार्टर और इंजन स्टॉप स्विच भी है जिससे ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक (Honda CB125 Hornet) बंद करना और दोबारा स्टार्ट करना आसान हो जाता है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट कलर TFT डिजिटल मीटर दिया गया है, जिसमें रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज, डिस्टेंस टू एंप्टी, डिजिटल घड़ी जैसी जानकारी मिलती है।
इसके अलावा यह बाइक स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आती है जिसकी मदद से वॉयस से मैसेज कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट, म्यूजिक कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रियल टाइम वेदर अपडेट्स जैसी सुविधाएं मिलती है। इसे स्टाइल और एग्रेसन के कॉम्बीनेशन के साथ लेकर आया गया है।
Tag: #nextindiatimes #HondaCB125Hornet #Automobile