ऑटो डेस्क। भारत का पैसेंजर व्हीकल बाजार दिसंबर 2025 में बेहतरीन बिक्री देखने के लिए मिली। हैचबैक, सेडान और SUV—तीनों सेगमेंट में अच्छी मांग देखने को मिली, जिसका असर टॉप-सेलिंग मॉडल्स की सालाना ग्रोथ में साफ दिखा। टॉप 10 कारों की कुल बिक्री दिसंबर 2025 में 1,80,758 यूनिट रही, जो दिसंबर 2024 की 1,38,357 यूनिट्स के मुकाबले 30.65 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त है।
यह भी पढ़ें-Mahindra XUV3XO EV हुई लॉन्च, 50 मिनट में चार्ज होगी सबसे छोटी SUV
दिसंबर 2025 में Maruti Baleno देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी। इसकी 22,108 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई, जो सालाना आधार पर 142.6 प्रतिशत की बड़ी छलांग है। इसके ठीक पीछे Maruti Fronx रही, जिसकी 20,706 यूनिट्स बिकीं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है।
तीसरे स्थान पर Tata Nexon (ICE + EV) ने 19,375 यूनिट्स के साथ जगह बनाई और 43 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ दर्ज की। यह दिखाता है कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक विकल्पों की मांग भी लगातार बनी हुई है। इसके बाद Maruti Dzire औक Maruti Swift की बिक्री क्रमशः 19,072 और 18,767 यूनिट्स रही। इसके के साथ टॉप 10 में शामिल रहीं। दोनों ने डबल-डिजिट ग्रोथ दी।

Brezza और Ertiga ने स्थिर वॉल्यूम बनाए रखा। वहीं Punch (ICE + EV) और Scorpio (क्लासिक + N) की मौजूदगी टॉप 10 में इस बात का संकेत है कि कॉम्पैक्ट और मिड-साइज SUV की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। इस सूची में Wagon-R एकमात्र मॉडल रहा, जिसमें सालाना आधार पर गिरावट दर्ज हुई। SUV चार्ट में Maruti Suzuki Fronx ने 20,706 यूनिट्स के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि Nexon (ICE + EV) 19,375 यूनिट्स के साथ उसके बेहद करीब दूसरे स्थान पर रही। SUVs ने दिसंबर 2025 में खरीदारों की पसंद पर अपना दबदबा कायम रखा।
Tag: #nextindiatimes #MarutiBaleno #Automobile




