दुबई। पिछले महीने ही धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक होने के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब अपने नए अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए हैं। युजवेंद्र चहल को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के फाइनल मैच के दौरान दुबई क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया। इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी साथ नजर आईं।
यह भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी उठाने से पहले टीम इंडिया ने क्यों पहना सफेद ब्लेजर, ये है वजह
हालांकि, शुरू में ये मिस्ट्री गर्ल कौन हैं उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें पहचानने में देर नहीं लगाई। दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि आरजे महवाश हैं। आरजे महवाश (RJ Mahwash) के साथ पहले भी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम जुड़ा था। धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ जब चहल के तलाक की खबरें चल रही थी तो उस दौरान दोनों को एक साथ एक पार्टी के बाद स्पॉट किया गया था।

उस दौरान महवाश (RJ Mahwash) ने ये कहा था कि चहल सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं, लेकिन दुबई में एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद एक बार फिर से चहल के नए रिश्ते की चर्चा होने लगी है। आरजे महवाश (RJ Mahwash) दिल्ली की एक रेडियो जॉकी है। रेडियो जॉकी के अलावा सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर भी हैं। वह अपनी शानदार आवाज और मनोरंजक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।

भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचे चहल पर जैसे ही कैमरामैन की नजर गई फैंस चौक गए। इसके बाद उस क्लिप के स्क्रीनशॉट के साथ फैंस खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने युजी (Yuzvendra Chahal) के लिए लिखा, ‘चतुर, चालांक, चंचल चहल।’ चहल की तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी जल्दी कौन दौड़ता है भाई।’ एक यूजर ने लिखा, ‘धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गुगली नहीं समझ पाई, युजी ने 60 करोड़ देकर बेहतर पार्टनर ढुंढ लिया।’ एक यूजर ने चहल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘डिप्रेशन को ना कहो।’
Tag: #nextindiatimes #DhanashreeVerma #ChampionsTrophy #YuzvendraChahal