एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री बहुत ही हसीनाएं ऐसी हैं जो अपना प्रोफेशन छोड़कर ग्लैमर की दुनिया में आयी है। ऐसी ही एक हसीना है जिन्होंने अपनी डॉक्टरी छोड़कर मनोरंजन जगत को अपना लिया। इस एक्ट्रेस (actress) का नाम है-आकांक्षा सिंह।
यह भी पढ़ें-अपने ही बैंड से निकाले गए थे मशहूर सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न, जानें क्या थी वजह
आकांक्षा सिंह का जन्म 30 जुलाई को 1990 में जयपुर में हुआ था। एक्ट्रेस की मां एक थिएटर आर्टिस्ट रही हैं, ऐसे में घर में शुरू से कला का माहौल था लेकिन आकांक्षा ने पढ़ाई पर ध्यान दिया और फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के साथ-साथ आकांक्षा थिएटर करती रहीं, इसी वजह से उन्हें एंटरटेनमेंट की दुनिया में एंट्री मिली।

टीवी की ये पॉपुलर actress शुरू से एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थी पहले ये फिजियोथेरेपिस्ट थीं और बाद में एंटरटेनमेंट की दुनिया में एंट्री मारी। एक्ट्रेस (actress) को पहला ब्रेक ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा में मिला। इस शो में आकांक्षा की सादगी और दमदार एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया। उसके बाद आकांक्षा को ‘गुलमोहर ग्रैंड’ में अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया। उसके बाद उन्हें ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ जैसे रियलिटी शो में भी देखा गया।

एक्ट्रेस (actress) ने शॉर्ट फॉर्मेट शोज ‘ऐ जिंदगी’ में भी एक्टिंग किया। एक्ट्रेस को तेलुगु फिल्म मल्ली रावा में लीड रोल में देखा गया। इसके बाद उन्हें देवदास और पहलवान में देखा गया। 2022 में रिलीज हुई फिल्म रनवे 34 में आकांक्षा ने अजय देवगन की वाइफ पत्नी समायरा खन्ना की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उन्होंने शानदार एक्टिंग की जिससे फैंस काफी इंप्रेस किया।
Tag: #nextindiatimes #actress #AakankshaSingh