29.4 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी ये हसीना, खुद करवा लिया अबॉर्शन

मुंबई। फेमस एक्ट्रेस कुब्रा सेत (Kubra Sait) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक किताब लिखी है जिसका टाइटल ओपन बुक (Open Book) है। इस किताब के एक चैप्टर में कुब्रा ने बताया था कि साल 2013 में एक वन नाइट स्टैंड के बाद वे प्रेग्नेंट हो गई थीं। ऐसे में उन्हें सबसे छुपकर अबॉर्शन (abortion) कराना पड़ा था।

यह भी पढ़ें-लाख छिपाएं प्यार मगर…! श्रद्धा कपूर के फोन का वॉलपेपर देख चौंके लोग

अब सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने अबॉर्शन (abortion) पर फिर बात की है और बताया है कि उस वक्त वे काफी कमजोर महसूस कर रही थीं। सेक्रेड गेम्स से पॉपुलर हुईं कुब्रा सैत (Kubra Sait) अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। 41 साल की अदाकारा एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल और लेखिका भी हैं। उन्होंने साल 2022 में अपनी एक किताब ओपन बुक: नॉट अ क्वाइट मेमोइर (Open Book: Not Quite a Memoir) लॉन्च की थी, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे।

उन्होंने (Kubra Sait) एक इंटरव्यू में कहा, “जब मैंने गर्भपात करवाया तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी मजबूत थी। मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए बहुत कमजोर थी। मुझमें यह कहने की हिम्मत या ताकत नहीं थी कि अगर मैं यह नहीं करूंगी तो मुझे इसके साथ रहना होगा। “मैं उस समय बहुत कमजोर और खोखली महसूस कर रही थी। मुझे लगा कि मैं इसके लायक ही नहीं हूं लेकिन बहुत बाद में जो चीज सामने आई, वह थी ताकत कि आपने अपने लिए एक निर्णय लिया और अपने विचारों पर अड़ी रहीं।”

अबॉर्शन (abortion) कराने के बाद देवा एक्ट्रेस (Kubra Sait) ने कुछ हफ्तों के बाद इस बारे में अपनी एक फीमेल फ्रेंड को बताया था। जब वह उनसे शिकायत कर रही थी कि वह उन पर ध्यान नहीं दे रही हैं, तब कुब्रा ने अपनी दोस्त को बताया था, “किसने गर्भपात करवाया? आपने?’ और तभी यह बात उसे और मुझे भी समझ में आई और तभी मैं रोने लगी क्योंकि मुझे लगा, ‘मैंने यह किसी को नहीं बताया’। कोई नहीं जानता कि मैं किससे गुजरी हूं।”

Tag: #nextindiatimes #KubraSait #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button