29.1 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

सांप के स्‍पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने के लिए कलाकार क्या-क्या नहीं करते। कई सिंगर आवाज़ पिच को बनाए रखने के लिए गर्म पानी पीते हैं। खट्टा नहीं खाते हैं, ठंडा नहीं लेते लेकिन सोशल मीडिया एक अमेरिकी सिंगर ऐसी है जो सांप के स्पर्म (snake sperm) से बना कॉकटेल पीती हैं।

यह भी पढ़ें-अपने नहाए पानी का साबुन बनाकर बेचती है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, कीमत रखी इतनी

दरअसल कुछ महीने पहले अमेरिकी सिंगर जेसिका सिम्पसन (Jessica Simpson) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपनी मीठी आवाज़ का सीक्रेट बताती नज़र आ रही थी। उनके फैंस तब चौंक गए, जब सिंगर ने बताया कि इस ड्रिंक में सांप के वीर्य (snake sperm) भी रहते हैं। जेसिका सिम्पसन ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ड्रिंक में सांप के स्‍पर्म मिले होते हैं। लेकिन जब उन्‍हें उनके एक दोस्त ने इसके इंग्रेडिएंट्स की लिस्‍ट दिखाई तो वह भी चौंक गई थीं।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सांप के वीर्य (snake sperm) का सुझाव उनके वोकल कोच ने दिया था जो उन्हें संगीत सिखाते हैं। जेसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपनी आवाज़ मीठी करने के लिए एक खास ड्रिंक के बारे में बात करती हैं। उन्होंने वीडियो में सामग्री की सूची बताई। गायिका ने कहा कि इसमें चीन की जड़ी-बूटियां डाली गई हैं और जब उन्होंने गूगल पर खोजा तो पाया कि इसमें सांप का वीर्य है।

वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि जेसिका सिम्पसन जानवरों के वीर्य का सहारा लेने वाली पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय से किम कार्दशियन और जेनिफर एनिस्टन जैसी हस्‍त‍ियां भी अपनी चमकदार और जवां दिखने वाली त्वचा पाने के लिए सैल्मन के वीर्य का सहारा लेती हैं।

Tag: #nextindiatimes #snakesperm #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button