40.9 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

3 दिन सिर्फ बिकनी में घूमी थी ये एक्ट्रेस, हो गई थी ऐसी हालत!

एंटरटेनमेंट डेस्क। नुसरत भरूचा बॉलीवुड (Bollywood) की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने आउटसाइडर होते हुए खुद के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाईं। नुसरत (Nusrat Bharucha) अपनी फिल्मों (films) में हॉट और बोल्ड किरदार निभाने से भी परहेज नहीं करती। लेकिन सिर्फ रील पर ही नहीं बल्कि रियल में भी वो अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियां बटोर लेती हैं।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

कुछ समय पहले उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ (Pyaar Ka Punchnama 2) में बिकिनी सीन शूट करने से पहले उन्हें कितनी मशक्कत करनी पड़ी थी। नुसरत ने बताया कि वह इस सीन को लेकर सहज नहीं थीं लेकिन फिर उन्होंने खुद पर एक अनोखा प्रयोग किया, जिसने उनका डर पूरी तरह दूर कर दिया। एक्ट्रेस Nusrat Bharucha ने बताया, ‘मैंने सुबह से रात तक जान बूझकर सिर्फ बिकिनी पहनी जिससे मैं वैसी ही सोच में ढल गई।’

नुसरत (Nusrat Bharucha) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो मुस्लिम होकर पूजा भी करती हैं और मंदिर भी जाती है जिसके बाद उन्हें लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक्ट्रेस (actress) ने कहा था कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह पैसे बचाने के लिए पानी पी-पीकर पेट भरती थीं। वह तब अपना बजट बेहद टाइट रखती थीं और आज भी वैसा ही हाल है। नुसरत के इस बयान ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

17 मई 1985 को मुंबई में जन्मीं नुसरत (Nusrat Bharucha) एक दाऊदी बोहरा मुस्लिम से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता तनवीर भरूचा एक बिजनेसमैन हैं जबकि उनकी मां तस्नीम भरूचा गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के लीलावतीबाई पोडार हाई स्कूल से पूरी की। बचपन से ही उन्हें अभिनय और नृत्य का गहरा शौक था। एक बार उनके पिता का बिजनेस काफी टफ टाइम से गुजर रहा था जिसके बाद उन्होंने पापा को सपोर्ट करने के लिए छोटी-मोटी जॉब करना शुरू किया। इसके बाद उन्हें एक ऐड का ऑडिशन देने का मौका मिला फिर उसी के जरिए एक टीवी शो में काम मिल गया।

Tag: #nextindiatimes #NusratBharucha #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button