मुंबई। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस (actress) में से एक हैं। ‘कसौटी जिंदगी की’ से घर-घर फेमस हुईं अदाकारा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उन्होंने दो शादी की और दोनों ही टूट गई। एक्ट्रेस (actress) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एलिमनी लिया नहीं था। बल्कि पहले पति राजा चौधरी (Raja Chaudhary) को एक भारी रकम दी थी।
यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने 1998 में राजा चौधरी से कोर्ट मैरिज की थी क्योंकि जाति अलग थी। एक्टर जाट थे इसलिए एक्ट्रेस (actress) का परिवार राजी नहीं था। जिस वजह से उन्हें कोर्ट में जाकर शादी करनी पड़ी थी। फिर इन्होंने बेटी पलक तिवारी का स्वागत किया। और 2012 में इनका तलाक हो गया।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने राजा चौधरी पर घरेलु हिंसा का आरोप भी लगाया था और फिर 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की और बेटे रेयांश का स्वागत किया। लेकिन 2019 में ये रिश्ता भी टूट गया। मगर अपने पहले तलाक के दौरान ही श्वेता तिवारी ने अपने पहले पति राजा चौधरी के बारे में चौंकाने वाला दावा किया था। तलाक के बाद श्वेता तिवारी ने कहा था कि वह सबसे खुश हैं क्योंकि पांच साल की कानूनी लड़ाई के बाद जज ने उनका तलाक फाइनल कर दिया।

एक्ट्रेस (actress) ने इस दौरान बताया था कि तलाक के समझौते के तहत उन्होंने राजा चौधरी को 93 लाख रुपये का फ्लैट दिया था। दरअसल, एक्ट्रेस Shweta Tiwari के वकीलों ने राजा चौधरी को अपनी बेटी पलक और अपने नाम पर एक प्रॉपर्टी करने की नसीहत दी थी। लेकिन राजा उसे अपने ही नाम पर करना चाहते थे। पहले जो प्रॉपर्टी श्वेता और राजा के नाम पर थी। उसे एक्ट्रेस को बाद में पूर्व पति के नाम पर करनी पड़ी थी।
Tag: #nextindiatimes #actress #ShwetaTiwari