25 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

ऑन-स्क्रीन ये एक्टर बनेंगे सौरव गांगुली, बायोपिक में बिखेरेंगे जलवा

मुंबई। क्रिकेट जगत पर अपने बल्ले का दम दिखा चुके सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। क्रिकेट के महाराजा कहे जाने वाले सौरव गांगुली की बायोपिक (biopic) बन रही है। बड़े पर्दे जो बॉलीवुड एक्टर (Bollywood) ऑन-स्क्रीन सौरव गांगुली बनेगा, उसका नाम सामने आ गया है। खुद पूर्व कप्तान ने इसकी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-राजकुमार राव की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ की रिलीज डेट हुई कंफर्म

दादा सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी। अब आखिरकार खुद दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी बायोपिक पर मुहर लगा दी है और यह भी खुलासा कर दिया है कि आखिर कौन सा हीरो फिल्म में उनकी जगह लेगा। यह अभिनेता स्त्री के बिक्की यानी राजकुमार राव (Rajkummar Rao) हैं। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने जो सुना है, उसके अनुसार राजकुमार राव (लीड रोल) निभाएंगे, लेकिन डेट को लेकर इश्यू है। इसलिए इसे पर्दे पर आने में एक साल से ज्यादा का समय लगेगा।”

बता दें सचिन तेंदुलकर को अगर क्रिकेट का भगवान कहा जाता है तो सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को क्रिकेट का महाराज बुलाया जाता है। दादा के नाम से मशहूर सौरव ने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने करियर में 113 टेस्ट मैच और 311 ओडी मैच खले हैं। वह BCCI के प्रेसीडेंट और अब तक के सबसे कामयाब कैप्टन रह चुके हैं।

स्त्री 2 की कामयाबी का आनंद ले रहे राजकुमार राव के पास लाइन में कई फिल्में हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक में लीड रोल निभाने के अलावा वह कुछ फिल्मों में कॉमेडी का तड़का भी लगाते हुए नजर आएंगे। हाल ही में, उनकी आगामी फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) का एलान हुआ था।

Tag: #nextindiatimes #SouravGanguly #RajkummarRao

RELATED ARTICLE

close button