तमिलनाडु। आम चुनावों से पहले केंद्र सरकार (central government) ने नागरिकता संशोधन (CAA) कानून लागू कर दिया है। सोमवार की शाम नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके साथ ही यह कानून बन चुका है। हालांकि CAA के खिलाफ दक्षिण भारत से आवाज बुलंद होने लगी है।
यह भी पढ़ें-CAA लागू होने पर पाकिस्तानी शरणार्थियों का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन
एक्टर से राजनेता बने थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने CAA का विरोध किया है। थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने नागरिकता संशोधन कानून को ना स्वीकार करने का ऐलान किया है। इसी के साथ उन्होंने तमिलनाडु सरकार से CAA को मंजूरी ना देने की भी अपील की है। सोमवार की शाम CAA से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद थलपति विजय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर नाराजगी जाहिर की है।
बयान में उन्होंने कहा कि ‘नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह कानून (CAA) तमिलनाडु में लागू न हो।’ विजय के अलावा अन्य विपक्षी नेताओं ने भी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के नियमों को अधिसूचित करने के लिए केंद्र की आलोचना की और आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) आम चुनावों से पहले समाज को विभाजित करने और माहौल का ध्रुवीकरण (polarize) करने की कोशिश कर रही है।
थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के अलावा कई विपक्षी नेता CAA के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं। सभी ने मोदी सरकार (Modi government) को घेरना शुरू कर दिया है। कई विपक्षी नेताओं बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है। विपक्षी दलों का कहना है कि, आम चुनावों से पहले भाजपा (BJP) ध्रुवीकरण करने की कोशिशों में लगी है। स्टॉलिन ने CAA को बीजेपी के ‘विभाजनकारी एजेंडा’ का हिस्सा बताया है। स्टॉलिन ने कहा कि, लोग जल्द ही उन्हें (BJP) को सबक सिखाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #BJP #CAA #ThalapathyVijay