मुंबई। ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बागबान’ ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी के साथ-साथ अमन वर्मा (Aman Verma) को भी रातों-रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म में एक्टर अमन ने अमिताभ-हेमा के बड़े बेटे अजय मल्होत्रा का किरदार निभाया था। इसके बाद अमन ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया, जिनमें सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में भी शामिल हैं। अब अमन एक्टिंग से दूर हैं और जादूगर (magician) बन गए हैं।
यह भी पढ़ें-3 दिन सिर्फ बिकनी में घूमी थी ये एक्ट्रेस, हो गई थी ऐसी हालत!
अमन वर्मा (Aman Verma) को आखिरी बार लकीरें फिल्म में देखा गया था। वह टीवी शो (TV show) मिश्री के पहले एपिसोड में भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा 2023 में उन्होंने हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कैम 2003 में भी काम किया। गौरतलब है कि अमन वर्मा ने पचपन खम्भे लाल दीवारें से 1995 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई शोज में नजर आए जबकि खुल जा सिम सिम और क्योंकि सास भी कभी बहू थी उनके पॉपुलर सीरियल में से एक है।
इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की संघर्ष और बिपाशा बसु की राज में भी वह नजर आ चुके हैं जबकि बिग बॉस 9 में भी वह नजर आ चुके हैं। वह इन दिनों फिल्मों, टीवी शोज और सीरीज से दूर हैं। एक्टिंग से दूर अभिनेता Aman Verma पेट पालने के लिए इन दिनों जादूगरी कर रहे हैं। खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर जादू करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

अमन के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। एक यूजर ने पूछा कि वह इस लाइन में कैसे आ गए तो अमन (Aman Verma) ने जवाब दिया कि उन्होंने ‘पापी पेट’ के लिए यह काम शुरू किया है। एक अन्य यूजर ने कहा कि इतने टैलेंटेड एक्टर को यह काम करना पड़ रहा है, तो अमन ने जवाब में कहा कि काम छोटा या बड़ा नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जादूगरी से इतनी अच्छी कमाई हो रही है कि लोग उनके असिस्टेंट की जगह लेने के लिए तैयार हो जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #AmanVerma #magician