एंटरटेनमेंट डेस्क। हाल ही में डेमी मूर (Demi Moore) को पीपुल मैगजीन ने 2025 की ‘मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन’ घोषित किया। 62 साल की उम्र में यह खिताब जीतकर उन्होंने बता दिया कि खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती। मैगजीन (People magazine) ने इस धारणा को तोड़ा कि खूबसूरती सिर्फ जवानी से जुड़ी है। उन्होंने एंजेलिना जोली (Angelina Jolie), जूलिया रॉबर्ट्स और बियॉन्से जैसी स्टार्स को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की।
यह भी पढ़ें-क्या है मेट गाला और क्यों है इतना खास; जानें सब कुछ यहां
62 साल की डेमी (Demi Moore) इस खिताब को पाने वाली सबसे उम्रदराज महिलाओं में से एक हैं। 60 की उम्र में खूबसूरत कहलाने के बारे में बात करते हुए डेमी ने कहा, ‘मेरे शरीर ने आज तक जो कुछ भी सहा है, उसके लिए मैं पहले से ज्यादा आभारी हूं।’ एक्ट्रेस (actress) ने स्वीकार किया कि जब वह छोटी थीं तो उन्होंने परफेक्ट बॉडी के लिए ‘खुद को प्रताड़ित’ किया था और ‘वास्तव में खुद को सजा’ दे रही थीं।

डेमी (Demi Moore) का जन्म साल 1962 में हुआ था। उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘जनरल हॉस्पिटल’ से एक्टिंग शुरू किया। एक्ट्रेस ने 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘चॉइसेज’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। 1996 में ‘स्ट्रिपटीज’ के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनीं। इससे पहले ‘घोस्ट’, ‘ए फ्यू गुड मेन’ और ‘इंडिसेंट प्रपोजल’ से स्टारडम मिला।

उस समय उनकी फीस ने हॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। समय बीता तो सपोर्टिंग रोल्स में नजर आने लगीं। 2024 में ‘द सब्सटेंस’ से हॉलीवुड में मेन लीड में वापसी की। उसे ऑस्कर नॉमिनेशन और गोल्डन ग्लोब जीत दिलाई। वर्कफ्रंट की बात करें तो डेमी मूर (Demi Moore) ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में ‘द सेवेंथ साइन’, ‘प्लीज बेबी प्लीज’, ‘सॉन्गबर्ड’ और ‘ब्लाइंड’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
Tag: #nextindiatimes #DemiMoore #Hollywood