26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

सलमान खान के शो में तीसरा एलिमिनेशन, एक साथ 10 सदस्यों पर लटकी तलवार

मुंबई। सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में इस वक्त काफी हंगामा होते देखने को मिल रहा है। शो (Bigg Boss 18) को शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं और इतने कम दिनों में ही कुछ घर वाले एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं। बिग बॉस हाउस में लड़ाइयां होना कोई नई बात नहीं है। राशन के लिए हर सीजन (season) में कंटेस्टेंट्स (contestants) एक दूसरे से भिड़ते हैं।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 के पहले दिन ही इस चीज को लेकर मचा घमासान, जमकर हुई बहस

इस सीजन (season) में भी राशन के लिए लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हाल ही में प्रोमो (promo) जारी किया गया था, जिसमें अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर के बीच बहसबाजी होते देखने को मिली। दोनों की लड़ाई खूब सुर्खियों में है। अब घर में एक और लड़ाई हो गई है। ये लड़ाई हुई है अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के बीच। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों में से एक ने दूसरे को गाली तक दे दी।

अविनाश और चुम के बीच राशन को लेकर भयंकर झगड़ा होते देखने को मिला। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि चुम ने अविनाश को गाली तक दे दी। यह नजारा देखते ही घर वाले हैरान हो गए। वहीं अविनाश भी अपने लिए गाली सुनकर हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद लिविंग एरिया में आकर सभी घरवालों से बिग बॉस ने बात की। इस दौरान घर वालों ने उस कंटेस्टेंट (contestants) के बिहेवियर के प्रति नाराजगी जाहिर की, जिसने उनकी नाम में पहले दिन से दम कर दिया है।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के 8 सदस्य रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, हेमा शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और स्टारप्लस की बहु एलिस कौशिक घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। इसका मतलब है कि अब मुस्कान और तजिंदर समेत घर के इन 10 सदस्यों पर एलिमिनेशन (elimination) की तलवार लटक रही है।

Tag: #nextindiatimes #BiggBoss18 #promo

RELATED ARTICLE

close button