14 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

सोशल मीडिया पर देते थे ऐसा नोट और फिर…,जानें क्या थी सिग्मा एंड कंपनी गैंग

नई दिल्ली। बिहार से लेकर दिल्ली तक दहशत फैलाने वाले सिग्मा एंड कंपनी गैंग (Sigma & Company gang) का अब खात्मा हो चुका है। इन अपराधियों में गैंग का लीडर रंजन पाठक भी शामिल था, जिस पर बिहार पुलिस ने 50,000 का इनाम रखा था। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सिग्मा एंड कंपनी गैंग आखिर क्या है जो सोशल मीडिया पर डेथ नोट देता था?

यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान

सिग्मा एंड कंपनी गैंग की सबसे खतरनाक पहचान यही थी कि यह हर हत्या के बाद एक लिखित नोट जारी करता था। यह गैंग इस नोट में अपने शिकार को गद्दार और विश्वासघाती बात कर उसकी मौत को न्याय बता देता था। सितंबर में सीतामढ़ी में ब्रह्मर्षि सेवा के जिला अध्यक्ष गणेश शर्मा की हत्या के बाद भी इस गैंग में खुद जिम्मेदारी ली थी और पत्रकारों तक वह नोट पहुंचाया था ताकि इलाके में खौफ फेल सके।

सिग्मा एंड कंपनी गैंग के नोट पर बड़े अक्षरों में सिग्मा एंड कंपनी लिखा होता था और नीचे टैगलाइन न्याय, सेवा और सहयोग होती थी। यह गैंग खुद को गरीबों और कमजोरों का रक्षक बताता था जबकि हकीकत में यह हत्या, रंगदारी और सुपारी किलिंग जैसे गंभीर अपराधों में शामिल था। इस गैंग का मकसद आतंक और दबदबा कायम करना था। वहीं सिग्मा एंड कंपनी गैंग सोशल मीडिया को हथियार बनाकर डर फैलाता था।

हत्या के बाद यह गैंग फेसबुक और टेलीग्राम पर पोस्ट डालकर दावा करता था कि उन्होंने न्याय किया है। उनके मैसेज में धार्मिक प्रतीक और पैसे का लालच तक जुड़ा होता था। इस गैंग का लीडर रंजन कभी एटीएम का इस्तेमाल नहीं करता था। वह हमेशा नकद लेन देन करता था। वह डिजिटल ट्रेस छोड़ने से बचता था।

Tag: #nextindiatimes #Sigma&Companygang #Bihar #NewDelhi

RELATED ARTICLE

close button