झारखंड। झारखंड (Jharkhand) की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है तो वहीं 88 हजार महिलाओं के लिए बुरी खबर भी है। महिलाओं (women) को होली से पहले हेमंत सरकार (Hemant government) बड़ा तोहफा देने वाली है। झारखंड की महिलाओं के खाते में जल्द ही 7500 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। काफी वक्त से ये सवाल उठाए जा रहे थे कि योजना के पैसे कब ट्रांसफर किए जाएंगे। इसे लेकर विधानसभा में वित्त मंत्री से सवाल भी किया गया था।
यह भी पढ़ें-ये लोग भूलकर भी न पिएं गन्ने का जूस, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान
आपको बता दें कि झारखंड (Jharkhand) में सरकार ने मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के लिए वर्ष 2025-26 में 13,363 करोड़ का बजट रखा है। साथ ही वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने योजना का लाभ पात्र महिलाओं को देने का भरोसा दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि होली के पहले यानी 14 मार्च से पहले पहले पात्र महिलाओं (women) के खाते में मंईयां सम्मान योजना के 3 महीनों की किश्त एक साथ 7500 रुपये के रूप में जमा कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य की पात्र महिलाएं काफी वक्त से योजना के पैसों का इंतजार कर रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सबसे बड़ी सौगात से प्रदेश के एक जिले की 88 हजार से अधिक महिलाएं (women) वंचित रहेंगी। इनके बैंक अकाउंट में मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपए नहीं आयेंगे। ये सभी महिलाएं (women) पलामू जिले की हैं।

दरअसल मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के लाभार्थियों के डाटा का पीएमएफएस से मिलान किया गया है। इसमें 88 हजार लाभार्थियों का डाटा डुप्लीकेट की श्रेणी में पाया गया है। यही वजह है कि इन 88 हजार लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इनके नाम भी लाभार्थियों की लिस्ट से हटा दिये गये हैं। अब तक मंईयां सम्मान योजना का लाभ योजना की वेबसाइट के माध्यम से दिया जाता था। अब इस योजना का लाभ पीएफएमएस के माध्यम से दिया जा रहा है।
Tag: #nextindiatimes #MainiyaSammanYojana #women