28.5 C
Lucknow
Friday, August 22, 2025

इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं ये वेब सीरीज, कर लें वॉच लिस्ट में शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क। ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों एंटरटेंमेंट का दूसरा नाम बन चुके हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक web series और मूवीज मिल जाएंगी, जो आपको एंटरटेंमेंट का फुल डोज देंगी। पिछले कुछ दिनों में कई शानदार वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो जी5, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव समेत अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-65 हफ्ते थिएटर्स में चली थी ये भोजपुरी फिल्म, छापे बजट से 120 गुना ज्यादा नोट

कोर्ट-कचहरी:

टीवीएफ की web series आमतौर पर आम आदमी से कनेक्ट करती हैं और इन्हें ऑडियन्स का भरपूर प्यार मिलता है। टीवीएफ की एक और सीरीज रिलीज हुई है। 5 एपिसोड की यह मिनी सीरीज आपको बोर नहीं करती है। इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं।

मंडाला मर्डर्स:

वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर स्टार इस सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह सीरीज इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज काले जादू, रहस्यमयी शक्तियों और भूत-प्रेत जैसी बातों के इर्द-गिर्द घूमती है।

बकैती:

छोटे शहरों के मिडिल क्लास फैमिली की कहानियों से आमतौर पर लोग खुद को जोड़ पाते हैं और इसलिए इस तरह की कहानियों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। पहले भी गुल्लक, सास बहू और अचार और भी कई ऐसी वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है। ऐसी ही एक वेब सीरीज बकैती हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई है।

स्पेशल ऑप्स 2:

के के मेनन, ताहिर राज और राज भसीन की web series स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन इन दिनों जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इसका पहला पार्ट साल 2020 में आया था और इसे काफी पंसद किया जा रहा है। इस बार हिम्मत सिंह किस तरह पड़ोसी देश की साजिश से निपटता है, यह देखने लायक है।

Tag: #nextindiatimes #webseries #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button