27 C
Lucknow
Saturday, October 18, 2025

दिवाली पर 50 हजार से कम कीमत में मिल रहे ये टॉप स्कूटर, देखें लिस्ट

ऑटो डेस्क। इस दिवाली अगर आप एक किफायती स्कूटर (scooters) खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब पहले से कहीं बेहतर विकल्प हैं। अब भारतीय टू-व्हीलर कंपनियों ने इस सेगमेंट में ऐसे मॉडल लॉन्च किए हैं जो टिकाऊ हैं। यहां हम बता रहे हैं टॉप स्कूटर जो 50,000 रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें-खरीद लें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, ड्राइविंग लाइसेंस की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

Komaki XR1:

Komaki XR1 की एक्स-शोरूम कीमत 29,999 रुपये हैं। इसमें हब मोटर और लिथियम-आयन बैटरी है, जो एक बार चार्ज में 70–80 किमी की रेंज और 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है।

TVS XL100:

TVS XL100 एक भरोसेमंद नाम है जो दशकों से भारत की सड़कों पर चला आ रहा है। इसमें 99.7cc का इंजन है जो 4.4PS पावर और 6.5Nm टॉर्क देता है, साथ ही करीब 80kmpl का माइलेज भी। TVS XL100 Heavy Duty की एक्स-शोरूम कीमत 43,900 रुपये है।

Komaki X One:

Komaki का यह मॉडल थोड़ा ज्यादा एडवांस्ड है। इसमें 1.75 kWh की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर है जो लगभग 85 किमी की रेंज और 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। Komaki X One की एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपये है।

Vida VX2 Go BaaS:

Hero MotoCorp की EV ब्रांड Vida ने VX2 Go BaaS के जरिए किफायती EV मार्केट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसमें 2.2 kWh की रिमूवेबल बैटरी है जो करीब 90 किमी तक की रेंज देती है। Vida VX2 Go BaaS की एक्स-शोरूम कीमत 44,990 रुपये है।

Ola Gig Plus:

यह इस रेंज का सबसे एडवांस्ड स्कूटर है। इसमें 1.5 kWh की ड्यूल बैटरी सेटअप (कुल 3 kWh) दी गई है, जो 81 से 157 किमी तक की IDC-क्लेम्ड रेंज देती है। Ola Gig Plus की एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #KomakiXR1 #OlaGigPlus

RELATED ARTICLE

close button