20 C
Lucknow
Tuesday, October 14, 2025

इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये टॉप फिल्में और जबरदस्त सीरीज

मुंबई। हर हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज (series) रिलीज होती हैं। इस हफ्ते भी कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होने के साथ ही एंटरटेनमेंट (entertainment) की भी फुल गारंटी देती हैं। चलिए यहां जानते हैं ओटीटी (OTT) के किस प्लेटफॉर्म पर कब, कौन सी नई फिल्म और सीरीज (series) रिलीज होने जा रही है?

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

ज्वेल थीफ:

ज्वेल थीफ में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक डकैती थ्रिलर होगी। ज्वेल थीफ 25 अप्रैल, 2025 को Netflix पर रिलीज होगी।

वीरा धीरा सूरन:

वीरा धीरा सूरन काली पर बेस्ड है, जो एक खतरनाक अपराध नेटवर्क में शामिल हो जाता है। फिल्म में चियान विक्रम, एसजे सूर्या, सूरज वेंजारामूडु, दुशारा विजयन और सिद्दीकी हैं। वीरा धीरा सूरन 24 अप्रैल, 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ओरिजनल तमिल वर्जन के अलावा, फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम डब वर्जन में भी देखने के लिए अवेलेबल होगी।

यू सीजन 5:

यह जुनून कई हत्याओं, अपराधों और हिंसा पर आधारित सीरीज (series) है। फाइनल सीजन में, जो न्यूयॉर्क लौटता है और पॉपुलैरिटी के बीच एक नई ज़िंदगी जीता है। हालाँकि, उसका अतीत उसे फिर से परेशान करता है क्योंकि वह अपने पुराने पैटर्न में वापस आना शुरू कर देता है। यू सीजन 5 में पेन बैडली, चार्लोट रिची, मैडलिन ब्रेवर, अन्ना कैंप और ग्रिफिन मैथ्यूज हैं। यह 24 अप्रैल, 2025 को Netflix पर रिलीज़ होगी।

L2: एम्पुरान

एल2: एम्पुरान में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, जेरोम फ्लिन, इंद्रजीत सुकुमारन, एरिक एबौनी और सूरज वेंजारामूडु ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म 2019 की हिट मलयालम फिल्म ‘लूसिफ़ेर’ का सीक्वल है। यह फिल्म 24 अप्रैल 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव:

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव भी 25 अप्रैल को OTT पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, अनुज सिंह दुहान सहित कई कलाकारों ने अहम रो प्ले किया है।

Tag: #nextindiatimes #bollywood #OTT #series

RELATED ARTICLE

close button