20.8 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

राहुल गांधी के भाषण से हटाई गई ये बातें, 100 मिनट की स्पीच पर चली कैंची

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। सोमवार को संसद (Parliament) सत्र के छठे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण के दौरान काफी हंगामा हुआ। ढाई घंटे के अपने भाषण के दौरान राहुल ने कई विवादित बातें बोलीं जो सत्ता पक्ष खासकर बीजेपी (BJP) को नागवार गुजरीं। अब राहुल (Rahul Gandhi) की स्पीच से इन विवादित हिस्सों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। खुद स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने इसके निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-संसद में खूब गरजे राहुल गांधी, बोले- ‘भाजपा सिर्फ हिंसा कराती है’

लोकसभा (Lok Sabha) सचिवालय की प्रेस और जनसंपर्क शाखा के संयुक्त निदेशक बैकुंठनाथ महापात्रा ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी। बता दें कि राहुल (Rahul Gandhi) के भाषण के दौरान खुद पीएम मोदी को दो बार अपनी सीट से उठकर जवाब देना पड़ा। सोमवार को संसद सत्र के दौरान रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में अपनी बात रखी। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कई ऐसी बातें कीं जिस पर सत्ता पक्ष खासकर बीजेपी ने घोर आपत्ति जताई। दो बार तो पीएम मोदी को अपनी सीट से उठकर जवाब देना पड़ा।

लगभग ढाई घंटे तक चले राहुल (Rahul Gandhi) के भाषण पर एनडीए के नेताओं ने भी आपत्ति जताई। स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने खुद उन्हें संभलकर बोलने का आग्रह किया था। हिंदुओं को लेकर उनके बयान समेत भाषण के कुछ हिस्सों को अब सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। जनसंपर्क शाखा के संयुक्त निदेशक बैकुंठनाथ महापात्र (लोकसभा सचिवालय) ने अपने पत्र में लिखा कि माननीय महोदय/महोदया लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) की ओर से इन विवादित हिस्सों को निरस्त/गैर-रिकॉर्डेड कर दिया गया है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विवादित भाषण की कुछ लाइनों पर आपत्ति जताने वाले बीजेपी (BJP) नेताओं ने उनसे माफी की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव और एनडीए के नेता चिराग पासवान सहित सत्ता पक्ष के कई सांसदों ने राहुल से माफी मांगने को कहा। राहुल (Rahul Gandhi) के भाषण के दौरान कई बार राजनाथ सिंह, पीएम मोदी, किरन रिजिजू को अपनी सीट से उठकर राहुल की बातों पर आपत्ति जताते देखा गया।

Tag: #nextindiatimes #BJP #RahulGandhi #OMBirla

RELATED ARTICLE

close button