स्पोर्ट्स डेस्क। Test series में जहां बल्लेबाज और गेंदबाज सुर्खियां बटोरते हैं, वहीं फील्डिंग का योगदान भी मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाता है। क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से कमाल किया बल्कि कैच पकड़कर अपनी टीम को जीत की राह दिखाई। खास बात यह है कि इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी भी टॉप में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-एक मैच के लिए विराट कोहली को मिलती है कितनी फीस, जानें यहां
जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी ने 1920/21 की एशेज सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में कुल 15 कैच पकड़े। स्लिप में उनकी बिजली जैसी तेजी और गेंद को पढ़ने की क्षमता दुनिया भर के लिए मिसाल बन गई। आज भी उनका ये रिकॉर्ड टॉप पर है।
केएल राहुल (भारत):
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के नाम भी एक शानदार फील्डिंग रिकॉर्ड दर्ज है। 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ पाटौडी ट्रॉफी के दौरान राहुल ने सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में 14 कैच पकड़े। खास बात यह रही कि उन्होंने ज्यादातर कैच स्लिप कॉर्डन में पकड़े और भारतीय टीम को लगातार ब्रेकथ्रू दिलाए। इस प्रदर्शन ने उन्हें आधुनिक युग के बेहतरीन फील्डर्स में शामिल कर दिया है।

ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्रेग चैपल अपने दौर के बेहतरीन फील्डर थे। एशेज 1974/75 में उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 14 कैच पकड़कर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उनकी पोजिशनिंग और सटीक अनुमान लगाने की क्षमता ने उन्हें स्लिप कैच का बादशाह बना दिया था।
ब्रायन लारा:
ब्रायन लारा अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं लेकिन फील्डिंग में भी उन्होंने शानदार आंकड़े बनाए। 2006 में भारत के खिलाफ सीरीज में लारा ने 7 पारियों में 13 कैच लपके। यह उनका बतौर फील्डर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
Tag: #nextindiatimes #Testseries #Cricket




