28.3 C
Lucknow
Monday, September 1, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के इन खिलाड़ियों की नहीं हुई है अभी तक शादी, देखें लिस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी (players) हैं, जो कि बहुत बेहतरीन खेलते हैं। लेकिन हम आपको उन खिलाड़ियों (players) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। टीम इंडिया के खिलाड़ी रिंकू सिंह की सगाई सांसद प्रिया सरोज के साथ हुई है। दोनों की शादी इसी साल नवंबर में होनी है।

यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

शुभमन गिल:

नई पीढ़ी के बल्लेबाजों (players) में शामिल शुभमन गिल ने अभी तक शादी नहीं की है। सोशल मीडिया पर उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स और सारा तेंदुलकर के साथ उनकी मीठी केमिस्ट्री की वजह से डेटिंग अफवाहें उठती रहती हैं लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे सिंगल हैं।

ऋषभ पंत:

लिस्ट में दूसरा नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का है, वे भी अभी तक कुंआरे ही हैं। इनका नाम आइशा नेगी के साथ जुड़ा था, लेकिन शादी नहीं हुई है।

ईशान किशन:

ईशान किशन भी फिलहाल अविवाहित हैं। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनका मॉडल आदिती हुंडिया के साथ लिंक था, लेकिन वे अभी भी कुंआरे हैं।

इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, लेग स्पिनर कुलदीप यादव, उमरान मलिक, पृथ्वी शॉ ये सब वे खिलाड़ी हैं, जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है।

इसके अलावा शादीशुदा खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन, युजवेन्द्र चहल, दीपक चाहर, अजिंक्य रहाणे, जयदेव उनादकट, उमेश यादव शामिल हैं। इस लिस्ट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका कि शादी के बाद तलाक भी हो गया है।

Tag: #nextindiatimes #players #IndianCricketers

RELATED ARTICLE

close button