22 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में टॉप पर ये

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली Border-Gavaskar Trophy हमेशा से टेस्ट क्रिकेट की सबसे रोमांचक और प्रतिष्ठित सीरीज मानी जाती है। इस प्रत‍िस्पर्धा भरे मंच पर कुछ दिग्गजों ने रन बनाने के ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिन्हें आज तक तोड़ना बेहद मुश्किल साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें-एशिया कप की विजेता टीम को कितना मिलेगा पैसा? यकीन नहीं कर पाएंगे आप

सचिन तेंदुलकर:

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। मास्टर ब्लास्टर ने 1996 से 2013 तक कुल 34 मैच इस सीरीज में खेले। इस दौरान उन्होंने 65 पारियों में 3262 रन बनाए। तेंदुलकर के बल्ले से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 9 शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

रिकी पोंटिंग:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पोंटिंग ने 1996 से लेकर 2012 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 29 मैच खेले। पोंटिंग ने इस दौरान 51 पारियों में 2555 रन बनाए। पोंटिंग के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 8 शतक और 12 अर्धशतक हैं।

वीवीएस लक्ष्मण :

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने 1998 से लेकर 2012 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 29 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 54 पारियों में 2434 रन बनाए। लक्ष्मण ने इस सीरीज में 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए।

राहुल द्रविड़:

1996 से 2012 तक भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 32 मैच खेले हैं। इस दौरान खेली गई 60 पारियों में द्रविड़ ने 2143 रन ठोके हैं। उनके बल्ले से इस सीरीज में 2 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

माइकल क्लार्क:

2004 से लेकर 2014 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान माइकल क्लार्क ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 22 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने खेली गई 40 पारियों में 2049 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 शतक और 6 अर्धशतक भी हैं।

Tag: #nextindiatimes #BorderGavaskarTrophy #Cricket

RELATED ARTICLE

close button