एंटरटेनमेंट डेस्क। हर हफ्ते की तरह इस वीक पर आप ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज को एंजॉय कर सकेंगे। चलिए यहां जानते हैं OTT पर इस हफ्ते कौन सी फिल्म और सीरीज रिलीज हो रही है?
यह भी पढ़ें-देख डालिए प्लेन क्रैश पर बनी ये टॉप 5 फिल्में, खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
प्ले डर्टी (अंग्रेज़ी):
प्ले डर्टी (अंग्रेज़ी) मार्क वाह्लबर्ग, लाकीथ स्टैनफील्ड, रोज़ा सालाज़ार, कीगन-माइकल की और चुकुवुडी इवुजी स्टारर एक एक्शन थ्रिलर है। इसकी कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसे धोखा दिया गया है और अब वह बदला लेने पर अड़ा हुआ है। इसे आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर एक अक्टूबर से देख सकते हैं।
स्टीव:
टिम मिलेंट्स द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में सिलियन मर्फी ने मुश्किल में फंसे एक टीनएज स्कूल के हेड की भूमिका निभाई है, पैसों की कमी के कारण बंद होने के कगार पर पहुंचे इस इंस्टीट्यूशन के हेड को अपने मनोवैज्ञानिक संघर्षों का भी सामना करना पड़ता है। कहानी इस बात को हाईलाइट करती है कि वह इन कठिनाइयों से कैसे निपटता है।

मॉन्स्टर: द एड गीन:
ये रयान मर्फी और इयान ब्रेनन द्वारा क्रिएट बायोग्राफिकल बेस्ट क्राइम ड्रामा एंथोलॉजी सीरीज मॉन्स्टर का तीसरा भाग है। 1950 के दशक के बैकग्राउंड पर आधारित, यह सीज़न सीरियल किलर और कब्र लुटेरे एड गीन पर केंद्रित है, जिसका किरदार चार्ली हन्नम ने निभाया है। इसे आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियो हॉट स्टार पर 5 अक्टूबर से स्ट्रीम कर सकते हैं।
13th सम लेसन आर नॉट टॉट इन क्लॉसरूम:
13th सम लेसन आर नॉट टॉट इन क्लॉसरूम एक रोमांटिक ड्रामा है, इसे एर अक्टूबर को ओटीटी के प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है। इस सीरीज में गगनदेव रियर, परेश पाहुजा, प्रदान्या मोटघरे सहित कई कलाकारों ने काम किया है।
Tag: #nextindiatimes #OTT #Entertainment