33.7 C
Lucknow
Wednesday, August 27, 2025

ये मुस्लिम सितारे धूमधाम से मनाते हैं गणेश उत्सव, बप्पा में है गहरी आस्था

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे मुस्लिम कलाकार हैं, जो गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। इसी दिन के साथ गणेशोत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत होती है और 10 दिनों तक धूमधाम से गणपति बप्पा का यह त्यौहार मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें-घर वालों ने मार-मार कर रेखा को बनाया एक्ट्रेस, जानें क्या है वो किस्सा

धूमधाम से गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) मनाने वाले मुस्लिम कलाकारों की लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, सारा अली खान, हिना खान और शहीर शेख जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। यह सभी कलाकार अपने घर पर बप्पा की मूर्ति लाते हैं, गणेश उत्सव का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के घर गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है। वह हर साल गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। शाहरुख खान के घर हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म को मनाया जाता है। गणेश उत्सव के दौरान सलमान खान के घर का माहौल बिल्कुल अलग होता है। सलमान खान के घर पर भी गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है और उनके घर यह त्यौहार काफी समय से मनाया जा रहा है।

सैफ अली खान के घर में भी गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है। वहीं उनकी बेटी सारा अली खान भी गणपति बप्पा की पूजा में शरीक होती है। टीवी सितारों की अगर बात करें तो हिना खान हर साल धूमधाम से गणेश उत्सव को मानती हैं। वही टीवी एक्टर शहीर शेख भी धूमधाम से गणेश उत्सव का त्यौहार मनाते हैं। कुछ कलाकार ऐसे हैं जो पंडालों में जाकर और सेलिब्रिटीज के घर पर जाकर गणपति बप्पा का दर्शन करते हैं, फराह खान, साजिद खान, कबीर खान का नाम इस लिस्ट में शामिल है।

Tag: #nextindiatimes #GaneshChaturthi #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button