13 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

ग्लोबल लेवल पर धमाल मचाने आ रही हैं यह बड़ी फिल्में, जानिए कब होंगी रिलीज

एंटरटेनमेंट डेस्क। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई आने वाली Films दुनिया में भारतीय कहानियों का रंग बिखेरने के साथ ग्लोबल लेवल पर छाने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों का मकसद सीमाओं से आगे बढ़कर नए बेंचमार्क सेट करना है। तो चलिए देखते हैं वे फिल्में जो आने वाले समय में सचमुच ग्लोबल लेवल पर छाने के लिए तैयार हैं?

यह भी पढ़ें-कारगिल में पाकिस्तान ने कर दी थी माधुरी दीक्षित की डिमांड, कैप्टन ने दिया था करारा जवाब

रामायण:

इस फिल्म से जुड़ा प्रोडक्शन हाउस पहले ड्यून और इंटरस्टेलर जैसी हॉलीवुड फिल्मों पर काम कर चुका है। फिल्म में दुनिया के दो बेहतरीन म्यूज़िक कंपोज़र हैंस ज़िमर और ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान भी साथ आ रहे हैं। रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की स्टारकास्ट के साथ ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।

वाराणसी:

यह ग्लोबल लेवल पर बनाई जा रही फिल्म है। फिल्म में आरआरआर के ऑस्कर विजेता कंपोज़र एम.एम. कीरवाणी फिर से संगीत दे रहे हैं। स्टारकास्ट में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन शामिल हैं।

स्पिरिट:

स्पिरिट फिल्म में दूसरे देशों के कलाकार भी काम कर रहे हैं। इसमें कोरिया के मशहूर हीरो डॉन ली भी हैं। प्रभास हीरो हैं और संदीप रेड्डी वांगा फिल्म बना रहे हैं। यह एक बहुत बड़ी और महंगी फिल्म है।

द पैराडाइज़:

द पैराडाइज़ जैसी फिल्म को लेकर खबर है कि हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स भी इसे दुनिया भर में दिखाने की बात सोच रहे हैं। यह भारत की सबसे बड़ी और सपनों वाली फिल्मों में गिनी जा रही है। यह फिल्म नेचुरल स्टार नानी और डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की फिर से जोड़ी लेकर आ रही है, जिनकी पिछली फिल्म दसरा सुपरहिट रही थी। इसे पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी है।

Tag: #nextindiatimes #Ramayana #Entertainment #Bollywood #Spirit

RELATED ARTICLE

close button