35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

एमी अवॉर्ड्स में इस बार इन फिल्मों ने मारी बाजी, जानिए कौंन बना बेस्‍ट एक्‍टर

एंटरटेनमेंट डेस्क। 76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 (Emmy Awards) का आगाज हो गया है और इसी के साथ बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट मूवी तक के नामों का ऐलान भी हो चुका है। रविवार को लॉस एंजिल्स में हुई इस सेरेमनी में Shogun से लेकर ‘The Bear तक का नाम छाया हुआ है। Jeremy Allen White ने कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें-बेटी की परवरिश के लिए दीपिका पादुकोण ने लिया ये बड़ा फैसला

Anna Sawai को ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इसी सीरीज के एक्टर Hiroyuki Sanada ने बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में बाजी मारी है। चलिए बिना देर किए पढ़िए विनर्स की पूरी लिस्ट। नेटफ्लिक्स सीरीज द क्राउन (The Crown) में वेल्स की प्रिंसेस डायना का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एलिजाबेथ डिबिकी ने एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का (Emmy Awards) अवॉर्ड अपने नाम किया।

Emmy Awards 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट:

बेस्ट एक्ट्रेस लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- Jodie Foster (True Detective: Night Country के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- Lamorne Morris (Fargo के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- Jessica Gunning (Baby Reindeer के लिए)
बेस्ट डायरेक्शन लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- Ripley (नेटफ्लिक्स) (डायरेक्टर- Steven Zaillian)
बेस्ट राइटिंग लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- Baby Reindeer (नेटफ्लिक्स) (राइटर- Richard Gadd)

बेस्ट होस्ट (रिएलिटी शो)- Alan Cumming (द ट्रेटर्स के लिए)
बेस्ट होस्ट (गेम शो)- Pat Sajak (Wheel Of Fortune के लिए)
बेस्ट रिएलिटी प्रोग्राम – Shark Tank

लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज- Jeremy Allen White (द बीयर के लिए)
लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- Jean Smart (हैक्स के लिए)
सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज- Ebon Moss-Bachrach (द बीयर के लिए)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- Liza Colon-Zayas (द बीयर के लिए)
गेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज- Jon Bernthal (द बीयर के लिए)
गेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- Jamie Lee Curtis (द बीयर के लिए)
बेस्ट डायरेक्शन मूवी कॉमेडी सीरीज- द बीयर (डायरेक्टर- क्रिस्टोफर स्टोरर)
बेस्ट राइटिंग कॉमेडी सीरीज- Hacks (राइटर- Lucia Aniello, Paul W. Downs, Jen Statsky)

Tag: #nextindiatimes #EmmyAwards #actor

RELATED ARTICLE

close button