25.1 C
Lucknow
Tuesday, September 16, 2025

अप्रैल में तहलका मचाएंगी ये फिल्में, लिस्ट में सनी और अक्षय की मूवी शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क। अप्रैल का महीना एंटरटेनमेंट के लिहाज से धमाकेदार रहने वाला है। इस महीने में कई ऐसी फिल्में (films) आ रही हैं, जिसका इंतजार दर्शक आंखें बिछाए बैठे हैं। इनमें सनी देओल की ‘जाट’ (Jaat) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari 2) शामिल है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ भी 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। आइए पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। यह एक एक्शन ड्रामा (films) है, जिसे लिखा कर डायरेक्ट गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की ‘फूले’ 11 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। अनंत महादेवन की निर्देशित यह फिल्म ज्योतिराव फूले और सावित्रीबाई फूले की जीवन पर आधारित बायोपिक है।

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है। इस ऐतिहासिक ड्रामा (films) को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। एक्ट्रेस मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह एक हॉरर कॉमेडी है, जिसके डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव हैं।

इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ (films) 25 अप्रैल को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। यह एक थ्रिलर मूवी है, जिसके डायरेक्टर तेजस विजय देओस्कर हैं। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एकदम मस्त रोम-कॉम, जिसमें प्यार और हंसी का तड़का है। वरुण धवन और जानवी कपूर की जोड़ी फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन Shashank Khaitan ने किया है।

Tag: #nextindiatimes #films #Entertainment #AkshayKumar

RELATED ARTICLE

close button