30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

प्राइम वीडियो पर मार्च से जून तक ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज

नई दिल्ली। मार्च से जून के बीच प्राइम वीडियो (Prime Video) पर कई दिलचस्प फिल्में और सीरीज (series) आने वाली हैं। प्लेटफॉर्म ने इनकी (film) रिलीज डेट के साथ ट्रेलर (trailer) जारी किये हैं। इनमें कुछ देसी और कुछ विदेशी शामिल हैं। 14 मार्च को बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय सीरीज (series) आ रही है।

यह भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘आर्टिकल 370’ का तूफान, अब तक कर डाली इतनी कमाई

बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय एक स्कूल ड्रामा है, जो एक काल्पनिक बोर्डिंग स्कूल में दिखाया गया है। शो में अवंतिका वंदनापु, अनीत पड्डा, दलाई, विदुषी मुख्य किरदारों में हैं। शो (film) को नित्या मेहरा ने क्रिएट किया है। शो में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), राइमा सेन, जोया हसन और मुकुल चड्ढा भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

इसके अलावा 14 मार्च को फ्रिडा डॉक्युमेंट्री (documentary) रिलीज हो रही है। यह मैक्सिकन आर्टिस्ट फ्रिडा कहलो की कहानी है। 21 मार्च को हॉलीवुड फिल्म (film) रेड हाउस आ रही है। यह अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म (film) में जेक गेलेनहॉल, डैनियेला मेलकियोर, बिली मैगनुसेन और जेसिका विलियम्स अहम भूमिकाओं में हैं। यह एक्शन फिल्म (action film) है।

21 मार्च को सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म (film) ए वतन वतन मेरे रिलीज होगी। यह उषा मेहता के जीवन से प्रेरित फिल्म है, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन शुरू किया था। इस फिल्म (film) में इमरान हाशमी भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। फालआउट 11 अप्रैल को रिलीज होगी। यह साइंस फिक्शन सीरीज (science fiction series) है, जिसमें एपोकैलिप्स (न्यूक्लियर तबाही) के 200 साल बाद की घटनाओं को दिखाया जाएगा। यह सीरीज (series) रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक वीडियो गेम से प्रेरित है।

Tag: #nextindiatimes #film #series #primevideo

RELATED ARTICLE

close button