ऑटो डेस्क। करीब 20 साल बाद Tata ने अपनी Sierra नाम की SUV को वापस मार्केट में उतारा है। लेकिन, इस बार कंपनी ने इसे कई नए बदलावों और नए फीचर्स के साथ आई है, जिससे लॉन्च होते ही इस कार ने मार्केट में हलचल मचा दी है। कंपनी ने इस कार में तीन-तीन स्क्रीन का सेटअप दिया है, जो अब तक टाटा की किसी भी कार में दिया जाने वाला पहला फीचर है। इस वजह से इसने खूब सुर्खियां भी बटोरीं।
यह भी पढ़ें-Hyundai Creta के दो नए एडिशन लॉन्च, जानें दोनों की कीमतें और खासियतें
टाटा सिएरा में जेस्चर टेलगेट (Gesture Tailgate) का भी फीचर दिया गया है, जो हैरियर और सफारी में मिलता है। हालांकि ये फीचर Hyundai Creta में नहीं मिलता है। ये फीचर बूट को खोलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर हाथ में कोई सामान है तो इस फीचर का सहारा ले सकते हैं। टाटा सिएरा में आपको 19 इंच तक के एलॉय व्हील्स मिलते हैं जबकि सेल्टॉस और क्रेटा में 18 इंच तक के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। टाटा सिएरा के सभी वेरिएंट्स में 19 इंच के एलॉय नहीं मिलते हैं।

इसमें कंपनी ने AR-आधारित हेड-अप डिस्प्ले भी दिया है। इसमें ड्राइव की जानकारी सीधे विंडशील्ड पर दिखाई देती है। साथ ही नेविगेशन और ड्राइविंग असिस्टेंस भी कांच पर दिखता है। भारतीय बाजार में कई सारी गाड़ियां Level-2 ADAS के साथ आ रही हैं। ये फीचर भी टाटा सिएरा को अलग बनाती है।
टाटा सिएरा को कुल पांच ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, जिनके नाम Smart+, Pure, Pure+, Adventure और Adventure+ रखे गए हैं। पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस को मिलाकर यह कई मॉडल्स में आती है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 18.49 लाख रुपये तक जाती है।
Tag: #nextindiatimes #TataSierra #automobile




