उत्तराखंड। समुद्र तल से करीब 11 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ (Kedarnath) मंदिर के दर्शन के लिए हर साल लाखों भक्त पहुंचते हैं। इस साल केदारनाथ की यात्रा 2 मई से शुरू है और अक्टूबर 23 को खत्म हो जाएगी। भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित केदारनाथ पूरे विश्व के प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। यह उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है।
यह भी पढ़ें-वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित इन अनदेखी जगहों को देखा क्या? जरूर जाएं
अगर आप भी आगामी दिनों में अकेले या अपनों के साथ भगवान केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन करने जा रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लाभ फ्री में उठा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फ्री है। रजिस्ट्रेशन (registration) के लिए न ही उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार पैसा लेती है। आप इस यात्रा के लिए अपना और अपनों का फ्री में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि बहुत साल पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पैसा लिया जाता था।

भारी संख्या में आते भक्तों को देखते हुए कई संगठन और समिति श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन देती है। जैसे- केदारनाथ धाम सेवा समिति, रामानंद आश्रम सेवा दल और श्री बर्फानी सेवा दल मुफ्त यात्रियों को भोजन प्रदान देते हैं। ऐसे में आप भी यात्रा के दौरान फ्री में भोजन कर सकते हैं। फ्री रजिस्ट्रेशन और फ्री में भोजन का लाभ उठाने के बाद आप केदारनाथ की यात्रा (Kedarnath Yatra) में फ्री मेडिकल जांच का भी लाभ उठा सकते हैं। कहा जाता है कि हर साल कोई न कोई समिति केदारनाथ भक्तों के लिए फ्री मेडिकल जांच का शिविर लगाती है।
केदारनाथ (Kedarnath) यात्रियों को यात्रा के दौरान वॉशरूम या टॉयलेट की परेशानी न हो, इसके लिए स्थानीय सरकार द्वारा यात्रियों को फ्री वॉशरूम या टॉयलेट की सुविधा प्रदान की जाती है। जगह-जगह चलता-फिरता टॉयलेट और वॉशरूम उपलब्ध रहता है, जहां यात्री फ्रेश हो सकते हैं। फ्रेश होने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है।
Tag: #nextindiatimes #KedarnathYatra #Uttarakhand