43.3 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

एयरपोर्ट पर मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, नहीं देना पड़ता एक भी पैसा

डेस्क। अगर आप फ्लाइट (flight) से यात्रा करते हैं तो आपको यकीनन कई सारे नियम नहीं मालूम होंगे। आज हम आपको एयरपोर्ट (airport) की उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल आप यहां रहकर फ्री (free) में कर सकते हैं। आप भी सोच रहे होंगे, ऐसी कौन सी चीजें हैं, जो फ्री में उपयोग की जा सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको उन फ्री चीजों के बारे में आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें-फ्लाईओवर और ओवरब्रिज में क्या होता है अंतर, जानें जवाब

-हर एयरपोर्ट (airport) पर आपको फ्री वाई-फाई की सुविधा जरूर दिख जाएगी। अगर आप अपनी फ्लाइट का इंतजार करते हुए बोर महसूस कर रहे हैं, तो बिना किसी से पूछे आप यहां के वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जितना चाहे उतना नेट यूज कर सकते हैं। इसके अलावा यहां देश के कई एयरपोर्ट यात्रियों को एक्सरसाइज करने के लिए रूम की भी सुविधा देते हैं। आप मुफ्त में यहां आकर योग या एक्सरसाइज (exercise) का मजा ले सकते हैं।

-एयरपोर्ट (airport) पर हम भी जब जाते हैं, तो प्यास लगने पर हम महंगी बोतल खरीद लेते हैं, लेकिन अब से आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। कई एयरलाइंस यात्रियों को फ्री में छोटी-छोटी बोतलें देती हैं। साथ ही आपको हवाई अड्डे पर पानी भरने के लिए कई वाटर फिल्टर मौजूद होते हैं, जहां से आप फ्री में पानी भर सकते हैं या मुफ्त में पानी (water) पी सकते हैं।

-एयरपोर्ट (airport) पर अपने बैग को पहचानने या ढूंढने में बड़ी दिक्कत होती है। ऐसे में आप यहां सामानों पर लगाने पर टैग की मांग कर सकते हैं। फ्री टैग्स पर आप अपना नाम लिखकर बैग्स को खोने से बचा सकते हैं।

-अगर आपको किसी भी तरह से चोट लग जाती है, तो फ्लाइट अटेंडेंट आपको फर्स्ट एड बॉक्स देगी। ये एक तरह से किट होती है। अगर आपको किसी भी तरह से फर्स्ट एड किट की जरूरत पड़ती है, तो बिना शरमाए आप इसकी मांग कर सकते हैं।

-हवाई अड्डों पर भी कई बुकस्टोर होते हैं, जो सही कीमत पर अच्छी किताबें बेचते हैं। अगर आप फ्लाइट के इंतजार में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं, तो यहां रखी कई किताबों को पढ़ सकते हैं। कई एयरपोर्ट में लाइब्रेरी भी होती हैं, जहां आप कुछ समय आराम से अपने पढ़ने के शौक में बिता सकते हैं। यहां कई किताबों और मैगज़ीन स्टैंड्स भी होते हैं, जिन्हें आप फ्री में पढ़ सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #airport #flight

RELATED ARTICLE

close button